कुल्लूः (रिपोर्टः तुलसी बाबा) हिमाचल प्रदेश में मानसून ने कहर बरपाया. मकान, सड़कें, बिजली, पानी समेत तमाम व्यवस्थाएं तहस-नहस हो गईं. प्रदेश के कुल्लू जिले में मानसून की वजह से अब तक 138 करोड़ रुपये की सरकारी संपत्ति का नुकसान हो गया. कई लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग अब भी लापता हैं. कई लोगों के मकान बारिश में ढह गए. प्रशासन लोगों को राहत पहुंचाने के इंतजाम कर रहा है.
कुल्लू जिले में मानसून सीजन में अभी तक 138 करोड़ रुपए की सरकारी संपत्ति का नुकसान आंका गया. जिसमें 29 पक्के घर और 54 कच्चे मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि 48 पक्के और 30 कच्चे घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. मानसून सीजन में 119 लोग घायल हुए हैं. 13 व्यक्तियों सहित कुल 54 लाइफ लॉस हुआ है. जिसमें गाय, बैल, भेड़-बकरियां और अन्य जानवर शामिल हैं. मानसून सीजन में बाढ़ के कारण समीज और बागी पल में 11 लोग बाढ़ के मलबे में लापता हैं, जबकि दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं.
कुल्लू जिले में मानसून सीजन में अभी तक 138 करोड़ रुपए की सरकारी संपत्ति का नुकसान आंका गया.
प्रशासन की तरफ से प्रभावित परिवारों को 19 लाख रुपए की फौरी राहत दी गई. उपयुक्त कुल्लू टोल सर्विस ने कहा कि मानसून सीजन में अभी तक कुल्लू जिला में 138 करोड़ रुपए की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. मानसून में लोगों के 29 पक्के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 54 मकान कच्चे क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि आशिक रूप से बाढ़ से 43 पक्के घर और 30 घर कच्चे है. गौशालाएं और घरात को भी नुकसान हुआ है.
कु्ल्लू जिले में मानसून सीजन में 119 लोग घायल हुए हैं.
उपायुक्त तोरुल एस रवीश (कुल्लू) ने कहा कि बाढ़ के कारण बहुत सारे इलाकों में रोड डैमेज हो गए थे. इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई और पेयजल सप्लाई प्रभावित हुई थी. उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए मलाणा को छोड़कर सभी जगह पर रोड कनेक्टिविटी बहाल कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मलाणा में भी बिजली की सप्लाई बहाल कर दी गई है. सड़क को दुरुस्त करने के लिए पावर प्रोजेक्ट की मशीनरी कार्य कर रही है. इसके अलावा बनाना के लोगों को आने जाने के लिए ब्राइडल पाठ बनाने के लिए भी कार्य चल रहा है. एस रवीश ने कहा कि बाढ़ के कारण बहाल गांव में पीने के पानी की सप्लाई प्रभावित हुई थी. उसको भी रिस्टोर करने के लिए कार्य किया जा रहा है. वहां पर नई पेयजल लाइन बिछाई जा रही है. जिसके माध्यम से ग्रामीणों को पानी की सप्लाई बहाल की जा रही है.
Tags: Himachal Pradesh Landslide, Kullu News, Weather Update
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 11:58 IST