वसीम अहमद/अलीगढ़.अलीगढ़ स्मार्ट सिटी में आने के बाद स्मार्ट कम और जाम सिटी ज्यादा हो गया है. दरअसल, अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी का कार्य भले ही धीमी गति से चल रहा हो, लेकिन जाम की स्थिति शहर में जस के तस बनी हुई है. करीब 15 लाख से अधिक आबादी वाले स्मार्ट सिटी अलीगढ़ में सरकार ने करोड़ों रुपया खर्च किया, इसके बावजूद भी जाम की समस्या दूर होती नजर नहीं आ रही है.
रोडवेज बस स्टैंड से बाहर खड़ी रोडवेज बसें और फुटपाथ पर ठेल लगने व अवैध कब्जों के कारण शहर के हालात बिगड़े हुए हैं. जिस प्रकार दिन प्रतिदिन वाहनों की संख्या बढ़ती चली जा रही है. उससे जाम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिसकी वजह से लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है . शहर के मुख्य बाजार व मुख्य चौराहे जैसे कि महावीर गंज, कन्वरी गंज, रेलवे रोड,मामू भांजा,सराय हकीम, सेंटर प्वाइंट, अब्दुल करीम चौराहा, ऊपरकोट व दिल्ली गेट जैसे इलाकों में जाम की समस्या ज्यादा बनी हुई है.
शहर में जाम की समस्या जस की तस
तस्वीर महल चौराहे पर छोले भटूरे की दुकान लगाने वाले टिंकू यादव बताते है कि शहर में बढ़ती ई रिक्शा की संख्या जाम लगा रहा है . जिससे लोग परेशान होते है.शहर के मुख्य चौराहों में से एक सेंटर पॉइंट पर रहने वाले विनय माथुर बताते हैं कि स्कूल की छुट्टियों के वक्त शहर में जाम अक्सर लग जाता है. साथ ही रोड पर ई रिक्शा और ऑटो खड़े होने से जाम की स्थिति बन जाती है. सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी अलीगढ़ स्मार्ट सिटी नहीं बन पाया.
जब इस जाम की स्थिति के बारे में अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त कर जाम मुक्त बनाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार किए जा रहे हैं और जल्द ही शहर जाम से मुक्त हो जाएगा.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 15:55 IST