Homeदेशबच्चों को रखें संभालकर, किडनैपर्स की लगी है 'बुरी नजर', अब बीकानेर...

बच्चों को रखें संभालकर, किडनैपर्स की लगी है ‘बुरी नजर’, अब बीकानेर से उठाया

-


बीकानेर. राजस्थान में किडनपर्स की नजरें बच्चों पर टिकी हुई है. प्रदेश के अलग-अलग शहरों में एक के बाद एक ऐसी वारदातें सामने आ रही हैं. पहले जयपुर और बाद में अजमेर में ऐसी ही वारदात सामने आई थी. उसके बाद अब बीकानेर में फिर वैसी वारदात हो गई. बीकानेर में रेलवे स्टेशन पर सो रही एक मां के पास से उसके 6 साल के बच्चे को उठाकर ले जाने का हैरान कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है.

रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवती बच्चे को उठाकर ले जाती हुई नजर आई है. लेकिन इस फुटेज में युवती का चेहरा कैप्चर नहीं हो गया. युवती की केवल पीठ नजर आ रही है. लिहाजा जीआरपी अभी तक युवती और बच्चे को तलाश करने में सफल नहीं हो पाई. पुलिस सरगर्मी से युवती की तलाश में जुटी है.

बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर हुई वारदात
जीआरपी के अनुसार यह घटना गुरुवार रात को दो से तीन बजे के बीच बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर हुई. वहां कोटा के सांगोद की एक महिला ट्रेन से अपने 6 साल के बच्चे के साथ उतरी थी. उसके बाद वह महिला छह नंबर प्लेटफार्म पर जाकर सो गई. थोड़ी देर बाद उसकी आंख खुली तो उसे पास में सो रहा बेटा नहीं मिला. इस पर वह महिला सन्न रह गई. उसने इधर उधर बच्चे की तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया.

फुटेज में युवती का चेहरा नजर नहीं आ रहा
इस पर उसने जीआरपी को घटना की जानकारी दी. महिला की शिकायत पर जीआरपी ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो उसमें एक युवती बच्चे को गोद में उठाकर ले जाती दिखी. इस फुटेज में सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि बच्चों को ले जाती युवती का चेहरा सही तरीके से नहीं दिख पा रहा है. जीआरपी महिला की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे की तलाश कर रही है.

लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी हुई थी इसी तरह की वारदात
उल्लेखनीय है कि इसी महीने बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन से एक महिला छोटी बच्ची को लेकर ट्रेन में सवार होकर चली गई थी. लेकिन समय पर सूचना मिल जाने से नागौर में जीआरपी पुलिस ने महिला को बच्चों के साथ पकड़ लिया था. उससे पहले अजमेर में भी ऐसा हो चुका है. वहां भी रेलवे स्टेशन से एक युवक मासूम बच्चे को उठा ले गया. लेकिन जीआरपी की सतर्कता से महज 26 घंटों के भीतर किडनैपर को अहमदाबाद के पास से गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया गया था.

Tags: Bikaner news, Kidnapping Case, Rajasthan news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts