महाराजगंजः यूपी के महाराजगंज जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 20 साल बाद युवक को बड़ी खुशखबरी मिल गई. उसके घर में भतीजा पैदा हुआ. इसके बाद वह फूला नहीं समाया. दिन दहाड़े अपनी दुकान के सामने लाइसेंसी पिस्टल से कई राउंड हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इतना ही नहीं बल्कि खुशी से झूमते हुए रील भी बना डाली, लेकिन अब वह मुसीबत में पड़ गया है. पुलिस ने उसे तलब कर लिया. ( News18 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.)
हिंदुस्तान लाइव की खबर के मुताबिक, महाराजगंज जिले के पनियारा थाना इलाके के मुड़िला बाजार में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर पुलिस ने भी एक्शन लिया. युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. घटना शनिवार की बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात मनीष कुमार नाम के युवक के परिवार में लड़का पैदा हुआ. जो उसका रिश्ते में भतीजा लगता है. इसके बाद युवक ने शनिवार सुबह खुशी में फायरिंग कर दी.
यह भी पढ़ेंः रावण, मेघनाथ और कुम्भकरण… हरियाणा में CM योगी ने किसे बताया रामायण का किरदार? बोले- BJP में आया रामराज
बताया जा रहा है कि मनीष कुमार के पिता कृष्ण कुमार सात भाई हैं. बीस साल बाद मनीष के परिवार में भतीजे का जन्म हुआ है. इसी खुशी में आरोपी मनीष कुमार ने पिता की लाइसेंसी बंदूक घर से निकाल ली. फिर बाजार में अपनी दुकान के सामने हवाई फायरिंग करने लगा. मामले को लेकर थाना इलाके के प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने कहा कि घटना का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया. युवक को गिरफ्तार कर चालाना किया गया है.
मामले पर सीओ सदर आभा सिंह ने कहा कि पनियारा थाना इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति ने हवाई फायरिंग की थी. घटना का वीडियो सामने आने पर युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया. आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Maharajganj News, UP latest news, UP news
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 19:29 IST