HomeदेशIAS Story: IIT से की पढ़ाई, UPSC पास करके बने आईएएस, कहलाने...

IAS Story: IIT से की पढ़ाई, UPSC पास करके बने आईएएस, कहलाने लगे ‘हाइवे मैन’, अब मिली ये जिम्‍मेदारी

-


IAS Story, IAS Anurag Jain MP New Chief Secretary: हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन (IAS Anurag Jain) की. अनुराग जैन को मध्य प्रदेश का प्रमुख सचिव बनाया गया है, जिसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. अनुराग जैन मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं. उनका जन्म 11 अगस्त 1965 को हुआ. शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई में तेज रहे अनुराग जैन ने आईआईटी खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. उन्होंने 1986 में आईआईटी से पढ़ाई पूरी की और वह अपने कॉलेज के सेकंड टॉपर भी रहे. इसके बाद अनुराग ने सिविल सर्विसेज में जाने का मन बनाया और यूपीएससी की तैयारी में जुट गए. आखिरकार उन्हें वर्ष 1988 में सफलता मिल गई और वह 1989 बैच के आईएएस अधिकारी बन गए. बाद में उन्होंने अमेरिका की मैक्सवेल यूनिवर्सिटी से लोक प्रशासन में एमए की डिग्री भी ली.

कई जिलों के रहे कलेक्टर
अनुराग जैन मध्य प्रदेश कैडर ज्वाइन करने के बाद मंदसौर, मंडला और भोपाल जैसे जिलों के कलेक्टर रहे. कलेक्टर रहते हुए उनके कार्यों को खूब सराहा गया और उन्होंने कई सरकारों में काम किया. अनुराग जैन ने कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया है. उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के समय भी ब्यूरोक्रेट के रूप में काम किया, वहीं शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में भी वह विभिन्न भूमिकाओं में रहे. कमलनाथ की सरकार में अनुराग जैन को एमपी का वित्त सचिव बनाया गया था.

पीएमओ में भी किया काम
आईएएस अनुराग जैन ने केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के दौरान कई मंत्रालयों में सेवाएं दीं. 2015 में वह पीएमओ में संयुक्त सचिव के पद पर रहे, जहां उन्हें कई मंत्रालयों के साथ समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जन धन योजना के समय वह वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव थे और इस योजना के सफल क्रियान्वयन के बाद उन्हें प्रधानमंत्री की टीम में नियुक्त कर दिया गया.

और ऐसे बने ‘हाइवे मैन’
इन दिनों अनुराग जैन की तैनाती केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय में थी, जहां वह सचिव के पद पर थे. उन्होंने मंत्रालय के कई प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा किया और कई अहम मसलों को सुलझाते हुए हाईवे निर्माण के काम को गति दी. पीएम गति शक्ति परियोजना पर भी अनुराग जैन का विशेष फोकस रहा. इसी वजह से लोग उन्हें ‘हाइवे मैन’ कहने लगे. अनुराग जैन की अगुवाई में सड़क एवं परिवहन विभाग में कई नए प्रयोग हुए, जिनकी देशभर में सराहना की गई.

जीत चुके हैं 11 अवॉर्ड
ऐसा नहीं कि अनुराग जैन सिर्फ पढ़ाई और ब्‍यूरोक्रेसी के लिए जाने जाते हैं, बल्‍कि उन्‍होंने खेलों में भी अपने हाथ आजमाए हैं. वह टेनिस में 11 नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. इतना ही नहीं टेनिस के साथ साथ वह क्रिकेट के भी अच्‍छे प्‍लेयर रहे हैं. इसमें उन्‍होंने मध्‍य प्रदेश का प्रतिनिधित्‍व भी किया है.

Tags: IAS exam, IAS Officer, Mp news, MP news Bhopal, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc result, Upsc topper



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts