Homeदेशभाई-भाई में हो रहा झगड़ा... तो ये 2 उपाय रिश्तों में घोल...

भाई-भाई में हो रहा झगड़ा… तो ये 2 उपाय रिश्तों में घोल देंगे मिठास! घर का माहौल भी सुधरेगा, जानें

-


रांची. कलयुग में भाई-भाई के बीच झगड़ा घर-घर की कहानी जैसा है. कभी प्रॉपर्टी तो कभी रुपये तो कभी किसी दूसरी वजहों से अधिकतर घरों भाई-भाई के बीच विवाद देखने को मिलता है. अमूमन ऐसे मामलों का समाधान या तो पंचायत में या फिर कोर्ट में होता है. लेकिन, ज्योतिष शास्त्र में भी ऐसे झगड़ों का समाधान है. अगर ऐसे हालात हैं तो उपाय करने से रिश्तों में मिठास घुस जाती है.

रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया कि कुंडली में जो तीसरा भाव होता है, वह छोटे भाई से संबंधित होता है. व्यक्ति की कुंडली में जो 11वां भाव होता है, वह बड़े भाई से संबंधित होता है. ऐसे में जिस भी व्यक्ति को भाई के साथ संबंध अच्छा करना है, वह सबसे पहले अपनी कुंडली के तीसरे व 11वें वां भाव का विश्लेषण करवाए.

ऐसे करें भाव को मजबूत
उन्होंने आगे बताया कि अगर आपके छोटे भाई से संबंध अच्छे करने हैं तो हम तीसरा भाव देखते हैं. तीसरे भाव में राहु या केतु आकर बैठ जाए तो फिर आपको इन दोनों का उपाय करना होगा. इनका बीज मंत्र होता है, उसका जप करने से काफी लाभ होता है व बड़े भाई के साथ रिश्ता सुधारना है तो 11वें भाव को मजबूत करना होगा.

बिना कुंडली का उपाय
वहीं, अगर आपको अपना डेट ऑफ बर्थ या फिर समय नहीं पता. क्योंकि ऐसे कई लोग होते हैं, जिन्हें कुंडली का ज्ञान नहीं होता. अगर ऐसे लोगों को भी भाई के साथ अपने रिश्ते सुधारने हैं तो एक उपचार कर लें. हर दिन सुबह उठकर ब्रह्म मुहूर्त में रामचरितमानस का पाठ करें. यह सबसे उत्तम उपाय है, इसके जबरदस्त लाभ देखने को मिलेंगे.

रामचरितमानस से सुधरेंगे रिश्ते
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, सुबह उठकर रामचरितमानस का पाठ करने से आप देखेंगे कि एक-दो हफ्ते के भीतर ही रिश्ते में गजब का बदलाव देखने को मिलेगा. आपके भीतर ही ऐसा बदलाव आ जाएगा कि उस बदलाव से ही 90% समस्या खत्म हो जाएगी. इसलिए यह एक ऐसा उपाय है, जिसको कुंडली का ज्ञान नहीं है वह भी आसानी से कर सकता है.

Tags: Astrology, Local18, Ranchi news

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts