झुंझुनूं : त्यौहारी सीजन में एक बार फिर मिलावटखोर आमजन की सेहत से खिलवाड़ के लिए सक्रिय हो गए हैं. बड़ी मात्रा में मिलावटी मिठाइयों को बना उन्हें खपाने की तैयारी की जा रही हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त निदेशक डॉ एस एन धौलपुरिया की अगुवाई में झुंझुनूं में मिलावटी मिल्ककेक बनाने के कारखाने पर कार्रवाई करते हुए कारखाने में मिलावटी 380 किलोग्राम मिल्क केक पकड़ा है. डॉ एस एन धौलपुरिया ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि झुंझुनू शहर में मण्डावा रोड इलाके में एक कारखाने में बड़ी मात्रा में मिल्क केक बनाने का काम चल रहा है सूचना के बाद डॉक्टर एस एन धौलपुरिया अपनी टीम के साथ मण्डावा रोड पर जेबी शाह कॉलेज के पीछे कारखाने पर कार्रवाई की.
आप को बता दें की कार्रवाई के दौरान टीम को 380 किलोग्राम मिलावटी मिल्क केक मिला. एफएसओ महेंद्र सिंह और लालू यादव ने कारखाने से मिलावटी मिल्क केक के सैंपल लिए. सैंपल लेने की कार्रवाई के बाद टीम द्वारा पकड़े गए मिलावटी मिल्क के को नष्ट करवाया गया.जानकारी मिली की कारखाने से कलाकंद बनाकर शहर में सप्लाई की तैयारी की जा रही थी.कार्रवाई के लिए मौके पर खुद चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक एस एन धौलपुरिया पहुंचे थे.
390 किलो मिल्क शेक करवाया नष्ट
मिल्क शेक में मिलावट की आशंका के चलते मौके पर ही खाद्य सुरक्षा टीम से जांच कराई गई. जिसमें इसके हानिकारक होने का पता लगा. इसके बाद टीम ने 390 किलो मिल्क शेक कलाकंद नष्ट करवाया. डॉ. धौलपुरिया ने बताया कि इस कारखाने से कलाकंद बनाकर शहर में सप्लाई की तैयारी की जा रही थी. सैंपल जांच के लिए जयपुर स्थित लैब में भिजवाया है. आगे भी कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई के दौरान टीम में एफएसओ महेंद्र और लालू यादव शामिल थे.
FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 13:14 IST