Homeदेश'हैलो, मैं बैंकिंग लोकपाल बोल रहा हूं', जबलपुर में शख्‍स को आया...

‘हैलो, मैं बैंकिंग लोकपाल बोल रहा हूं’, जबलपुर में शख्‍स को आया फोन, फिर मिला सबसे बड़ा दुख

-


जबलपुर. मध्‍यप्रदेश की संस्‍कारधानी जबलपुर में एमपीईबी के रिटायर्ड कर्मचारी को जालसाजों ने बैंकिंग लोकपाल बनकर 8 लाख रुपए का चूना लगा दिया. ठगी का शिकार हुए पीड़ित रिटायर्ड कर्मचारी एक साल चार महीने से साइबर सेल, पुलिस और बैंक के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनका पैसा नहीं मिला. पीड़ित मानिक लाल पटेल का कहना है कि जून 2022 में वे एमपीईबी से रिटायर हुए थे. इसके बाद उनकी पेंशन यूनियन बैंक के खाते में आती थी, बैंक द्वारा इस पर टीडीएस काटा जाता था. बैंक द्वारा टीडीएस की राशि का भुगतान नहीं किया गया था.

मानिक लाल ने बैंक से राशि का अनुरोध किया था, लेकिन बैंक राशि नहीं दे रहा था. ऐसे में वे बैंकिंग लोकपाल में शिकायत करने के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहे थे. इसी दौरान इंटरनेट पर एक विज्ञापन में उन्हें बैंकिंग लोकपाल का नंबर मिला. इस पर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत करने के बाद एक शख्स ने उन्हें कॉल किया और खुद को बैंकिंग लोकपाल का बड़ा अधिकारी आरके मलहोत्रा बताते हुए उनकी समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: पति ने छोड़ा, 3 छोटे-छोटे बच्‍चे थे, महिला ने नहीं हारी हिम्‍मत, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन

बैंक डिटेल्स और एटीएम कार्ड के दोनों ओर की फोटो मांगी
इस दौरान फोन करने वाले शख्स ने मानिक लाल से उनके बैंक डिटेल्स और एटीएम कार्ड के दोनों ओर की फोटो मांगी. मानिक लाल पटेल किसी भी जालसाजी से अनजान थे और उन्होंने सारी जानकारी दे दी. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट से पैसे कटने लगे, कुछ देर में ही अकाउंट से पैसे ट्रांसफर होने के मैसेज आने लगे और मानिक लाल समझ गए कि कुछ गड़बड़ है. इसके बाद उन्होंने तत्काल बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अकाउंट को ब्लॉक करवाया. इसके साथ ही पुलिस और साइबर सेल में जाकर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें: कंटेनर के अंदर था बॉक्स, गैस कटर से कटवाना पड़ा, महोबा में जो मिला फटी रह गईं आंखें

ना जालसाज पकड़ा गया और ना ही पैसे वापस मिले
जालसाज ने उनके बैंक अकाउंट से करीब 8 लाख 36 हजार रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर लिए थे. बहरहाल, इस जालसाजी का शिकार होने के बाद मानिक लाल ने तमाम डिटेल जुटाकर पुलिस और साइबर सेल को दे दी है लेकिन आज तक ना जालसाज पकड़ा गया और ना ही पैसे वापस मिले. बहरहाल एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने मामले की गंभीरता से जांच करवाने और पीड़ित को न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया है.

Tags: Cyber Crime News, Cyber police, Cyber thugs, Jabalpur crime, Jabalpur news, Jabalpur Police



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts