नई दिल्ली. देश का उत्तरी हिस्सा इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. हालात ऐसे बने हुए हैं कि घरों से निकलना तक दूभर हो गया है. राजस्थान के फलोदी में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र का आज (25 मई) शाम तक चक्रवाती तूफान का रूप धारण कर लेने की संभावना जताई गई है. चक्रवाती तूफान के चलते भारत के पूर्वी तट के इलाकों में तकरीबन 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने और भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इस बाबत मछुआरों और तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए पहले ही चेतावनी जारी कर चुका है. दूसरी तरफ, दक्षिण भारत के कई प्रदेशों में बारिश होने का पूर्वानुमान है.
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 06:52 IST