मिर्जापुर : मैं यहां 20 साल से आ रहा हूँ. यहां आने से कल्याण हो रहा है.मैं भूत-प्रेत जैसी बाधाओं से परेशान था. अब सबसे मुक्ति मिल गई है. बाबा में बहुत शक्ति है. यह कहना है जौनपुर से आने वाली भक्त संगीता का. मान्यता है कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मोहन ब्रह्म दरबार में नवरात्रि में भूतों का मेला लगता है. यहां पर भूत-प्रेत नाचते हैं. बिहार, मध्य प्रदेश व झारखंड आदि जगहों से भारी संख्या में भक्त पहुंचते हैं. मान्यता है कि यहां पर आने से तथाकथित भूत- प्रेत से मुक्ति और नि:संतान दंपति को संतान की प्राप्ति होती है.
मिर्जापुर मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बेलहरा गांव में मोहन ब्रह्म का धाम स्थित है. मोहन बाबा पहलवान थे. एक बार राजा ने उन्हें अपने राज्य के पहलवान से युद्ध के लिए बुलाया. वहां पर मोहन ब्रह्म बाबा ने उन्हें पटखनी दे दी. मान्यता है कि मोहन बाबा दुश्मनों के बल को हर लेते थे. कुछ साल के बाद उनकी अकाल मृत्यु हो गई. मृत्यु होने के बाद चाचा के लड़के के स्वप्न में आए, जिसके बाद चौरा की स्थापना को लेकर बात कही. जिसके बाद हरसूब्रह्म महराज की अनुमति पर चौरा स्थापित किया गया. करीब 500 साल से भक्त यहां पर आ रहे हैं. वहीं, 400 साल से नवरात्रि में विशाल मेले का आयोजन होता है. मान्यता है कि यहां के कुंड में स्नान करने से भूत व प्रेत जल जाते हैं.
हर समस्या का होगा नाश
मोहन ब्रह्म महराज के मुख्य पुजारी पं. आशीष द्विवेदी ने लोकल 18 को बताया कि यहां पर जो भी भक्त विश्वास रखकर आते हैं. उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है. जिनके ऊपर काला साया का वाश होता है या फिर भूत प्रेत जैसी समस्या हो, बाबा के दरबार में आने से सारी समस्या दूर होती है. वहीं, जिनको संतान की प्राप्ति नहीं होती है. वह यहां पर आकर बाबा का श्रद्धा सुमन करें. उन्हें संतान की प्राप्ति होती है. गृह क्लेश आदि से भी छूटकारा मिलता है.
400 साल से लगता है मेला
पुजारी पं. आशीष द्विवेदी लगभग 400 साल से यहां पर मेला लग रहा है. लाखों भक्त नवरात्रि में यहां पर आते हैं. यहां पर न कोई मंत्र फूंकता है और न भभूत दिया जाता है. दरबार में आने वाले हर भक्तों की समस्या का स्वयं निदान हो जाता है. नवरात्रि के अलावा हर सोमवार को मेला लगता है. प्रसाद के रूप में बाबा को गंगाजल, जनेऊ, खड़ाऊ, नारियल और लड्डू चढ़ाया जाता है.
बाबा में है बहुत शक्ति
जौनपुर से आई भक्त संगीता ने लोकल 18 को बताया कि 15 साल से यहां पर दर्शन के लिए आ रहे हैं. मोहन ब्रह्म बाबा बहुत शक्तिशाली है. बाबा हमारा कष्ट दूर कर देते हैं. हर सोमवार को भी यहां पर भक्तों की भीड़ आती है. कोई इंसान उनकी शक्ति को नहीं बता सकता हैं. वाराणसी से आएं मंजीर ने बताया कि हमारे क्षेत्र से दो-चार लोग आते थे. अब 10 से 10 लोग आते हैं.
Tags: Dharma Aastha, Local18, Mirzapur news, Religion 18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 16:57 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.