दरभंगा: बिहार के दरभंगा यातायात थाने में पदस्थापित धनंजय कुमार बीते कई महीनों से गायब हैं. विभाग के द्वारा उन पर वाहन चेकिंग के दौरान वसूले गए रकम को लेकर फरार होने की प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. इधर उनके परिजन अपने गायब बेटे और भाई की तलाश में दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. गया से आए धनंजय के दो भाइयों ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि उनका भाई बीते तीन महीने से गायब हैं. वह लोग कई बार दरभंगा आ चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है.
जब प्राथमिकी दर्ज करने लहेरियासराय थाना पहुंचे तो वहां से भगा दिया गया. वरीय अधिकारी भी मिलने से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आखिर माजरा क्या है समझ नहीं आता. आगे धनंजय के भाई संजय कुमार बताते हैं कि उनका भाई 3 महीने से लापता है. उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है. वो दरभंगा में सिपाही है. उनका 656 बैच नंबर है. उन पर 5 लाख 67 हजार गबन का आरोप लगाया गया.
उनके भाई ने बताया कि थाने में आवेदन देने जाते हैं तो वहां से भगा दिया जा रहा है. सिटी एसपी के पास गए तो वहां से भगा दिया गया और ऊपर से उन्हें ही बोला जा रहा है कि उनकी ही कुर्की जब्ती होगी. उनके भाई का कहना है कि उन लोगों को आशंका हो रही है कि उनके भाई को मार दिया गया या फिर अपहरण कर लिया गया. प्रशासन उनको खोजने में कोई सहयोग नहीं कर रहा है.
बुधवार को धनंजय के भाई एक आवेदन लेकर लहरिया सराय थाने पहुंचते हैं. वह आवेदन धनंजय के माता बसंती देवी के नाम से लिखा होता है. उसमें यह बताया जाता है कि उनका पुत्र धनंजय कुमार पुलिस केंद्र दरभंगा में आवासीय बैरक में रहता था. वहीं से वह अपना ड्यूटी करता था. 13/7/2024 को धनंजय ड्यूटी के लिए पुलिस केंद्र से चालान का पैसा लेकर जमा करने निकला लेकिन ना ही वह कार्यालय पहुंचा और ना ही पैसा जमा किया. इस पर धनंजय के परिजनों को पुत्र के अपहरण की आशंका हो रही है. आवेदन में यह बातें कही गई हैं. धनंजय के भाई बताते हैं कि मां हार्ट की पेशेंट हैं. इस घटना के बाद से धनंजय की पत्नी प्रिया कुमारी की भी तबीयत बिगड़ती जा रही है. पूरे परिवार में कलह मचा हुआ है.
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 22:09 IST