पटना. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने एक बार फिर से आईएएस अफसरों का ट्रांसफर करते हुए अधिसूचना जारी की है. इसके अनुसार कई विभाग के सचिव बदले गए हैं. इस आदेश से 22 अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है. इसमें कार्तिकेय धनजी सचिव पथ परिवहन विभाग में तैनात किए गए हैं. वहीं संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी के पास भी पथ निर्माण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. रचना पाटिल के पास निदेशक संग्रहालय कला संस्कृति एवं युवा विभाग का अतिरिक्त प्रभार होगा. वहीं, मिनेन्द्र कुमार, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रबंध निदेशक बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम होंगे.
इसके अलावा राहुल कुमार को विशेष सचिव वित्त विभाग, योगेंद्र सिंह को राज्य परियोजना निदेशक, शिक्षा विभाग का प्रभार दिया गया है. वहीं रंजीता को समाज कल्याण के निदेशक के पद पर भेजा गया है. रंजिता अगले आदेश तक सामाजिक सुरक्षा और समाज कल्याण विभाग के निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी. वहीं आनन्द शर्मा मुख्य महाप्रबंधक, बिहार विकास निगम मुख्यमंत्री सचिवालय होंगे.
गीता सिंह को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का अपर सचिव बनाया
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर सचिव गीता सिंह को पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. नवीन कुमार सिंह अगले आदेश तक के लिए समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव पद पर भेजे गए हैं. मो इबरार आलम को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अपर सचिव के पद पर अगले आदेश तक ट्रांसफर किया गया है. जीविका ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी को अगले आदेश तक ग्रामीण विकास विभाग आयुक्त, मनरेगा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. रजनीश कुमार सिंह, निबंधन महानिरीक्षक सह उत्पाद आयुक्त मद्ध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग होंगे.
ऐसी है ट्रांसफर लिस्ट, किसको मिली क्या जिम्मेदारी देखें
राहुल कुमार विशेष सचिव वित्त विभाग
योगेन्द्र सिंह निदेशक, माध्यमिक शिक्षा एसपीडी बिहार शिक्षा परियोजना, एमडी शैक्षणिक आधारभूत संरचना
रंजिता , निदेशक समाज कल्याण , समाज कल्याण विभाग
आनंद शर्मा , मुख्य महाप्रबंधक , बिहार विकास निगम मुख्यमंत्री सचिवालय
गीता सिंह अपर सचिव पशु एवम् मत्स्य संसाधन विभाग
नवीन कुमार सिंह , अपर सचिव समाज कल्याण विभाग
इबरार आलम , अपर सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
अभिलाष कुमारी शर्मा , आयुक्त , मनरेगा ग्रामीण कल्याण विभाग
कल्पना कुमारी , अपर सचिव कृषि विभाग
नन्द लाल आर्य , बंदोबस्त पदाधिकारी नालंदा
रजनीश कुमार सिंह , निबंधन महानिरीक्षक सह उत्पाद आयुक्त मद्ध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग
राजेश कुमार सिंह , अपर सचिव BPSC
राकेश रंजन , महाप्रबंधक बेल्ट्रॉन
राजेश कुमार बन्दोबस्त पदाधिकारी पूर्णिया
अहमद महमूद अपर सचिव विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीक शिक्षा विभाग
विनायक मिश्रा , निदेशक मिड डे मिल
वारिश खाँ , सचिव , बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
राजेश भारती , श्रमायुक्त , श्रमसंसाधन विभाग
संजय कुमार , संयुक्त सचिव , ग्रामीण कार्य विभाग
Tags: Bihar Government, Bihar latest news, Bihar News, Bihar news today, Chief Minister Nitish Kumar, CM Nitish Kumar, IAS Officer, Officer transfer
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 23:28 IST