Homeउत्तर प्रदेशPublic Opinion : देर से लेकिन दुरुस्त आया महिला आयोग का प्रस्ताव...जिम...

Public Opinion : देर से लेकिन दुरुस्त आया महिला आयोग का प्रस्ताव…जिम में बढ़ जाता है बैड टच का खतरा

-


सहारनपुर: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को “बैड टच” से बचाने और पुरुषों के महिलाओं के प्रति गलत इरादों को रोकने के लिए एक प्रस्ताव दिया है. जिसके तहत अब राज्य में पुरुष टेलर महिलाओं के कपड़ों की माप नहीं ले सकेंगे. आयोग का मानना है कि इस तरह के पेशे में शामिल पुरुषों की वजह से महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. महिला आयोग के अनुसार जिम, बुटीक और दुकानों पर बैड टच के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बुटीक और जिम में महिला होनी ही चाहिए. इससे महिलाओं को राहत मिलेगी.

28 अक्टूबर को हुई महिला आयोग की बैठक के बाद कई ऐसे सुझाव दिए गए. इस प्रस्ताव के तहत पुरुष टेलर महिलाओं का नाप नहीं ले सकेंगे. इसके अलावा जिम और योगा सेंटर में महिला ट्रेनर नियुक्त करने होंगे. साथ ही इसकी CCTV से निगरानी भी होगी. आयोग के अनुसार पार्लर में लड़कियों के मेकअप के लिए भी महिला होनी चाहिए. इसके अलावा, महिलाओं के लिए विशेष कपड़े बेचने वाले दुकानों में भी महिला कर्मचारियों को रखा जाना चाहिए. फिलहाल यह सिर्फ एक प्रस्ताव है और महिला आयोग बाद में राज्य सरकार से इस संबंध में कानून बनाने का अनुरोध करेगा. इन प्रस्तावों का पालन करवाना जिला प्रशासन के जिम्मे होगा.

महिलाओं ने किया स्वागत
सहारनपुर के सबसे बड़े मुस्कान लग्जरी पार्लर की संचालिका पूनम ने महिला आयोग द्वारा पारित प्रस्ताव का खुशी-खुशी स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि महिलाएं की सेफ्टी बहुत जरूरी है. बुटीक में अधिकतर जगह पुरुष टेलर होते हैं जो महिलाओं को कपड़ों के नाप के दौरान बैड टच करते हैं. जिम में भी महिलाओं के ट्रेनर पुरुष ही होते हैं. जिम में भी महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर होना भी बहुत जरूरी है. जबकि पार्लर में सभी महिलाएं लड़कियों से ही मेकअप करवाना पसंद करती है और अगर किसी लड़की का प्रोफेशन यही है तो उसके लिए पुलिस वेरिफिकेशन होना भी बहुत जरूरी है.

बढ़ जाता है बैड टच का खतरा
पूनम ने लोकल 18 को बताया कि टेलर के यहां पर जब हम जाते हैं तो अगर वहां पर महिला नहीं है तो पुरुष नाप लेता है और उस समय बैड टच का सामना करना पड़ता है. यह बैड टच महिलाओं को अच्छा नहीं लगता. वहीं अगर पार्लर की बात करें तो पार्लर में अधिकतर महिलाएं लड़कियों से ही मेकअप करवाना पसंद करती हैं, अगर पार्लर में पुरुष मेकअप करें तो मेकअप करवाने में महिलाओं को काफी हिचकिचाहट होती है.

बहुत पहले बनना चाहिए था नियम
पूनम ने बताया कि जिम में महिला ट्रेनर की बहुत ज्यादा जरूरत होती है क्योंकि जिम ट्रेनर अधिकतर लड़के हैं. वहां पर जब लड़कियों को हेल्प की जरूरत पड़ती है तो कहीं ना कहीं बैड टच का खतरा होता है. इसलिए हम उत्तर प्रदेश महिला आयोग के इस प्रस्ताव का स्वागत करते हैं. उनका कहना है कि ऐसा नियम बहुत पहले ही बन जाना चाहिए था.

Tags: Local18, Saharanpur news, Uttar Pradesh News Hindi



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts