अररिया: अररिया के भरगामा प्रखंड के गांवों में खेल मैदान की कमी से परेशान खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. सरकार के नई पहल से खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी की सौगात मिलने वाली है. खिलाड़ियों के लिए सरकार उनके गांवों में हीं खेल मैदान की व्यवस्था में जुट गयी है और इसके लिए आवश्यक पहल भी शुरू हो गयी है.
खेल मैदान के निर्माण पर जोर
बताते चलें कि मनरेगा से रोजगार के साथ-साथ अब स्वास्थ्य से जुड़े मामलों पर भी खाका खींचने की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कार्य काफी जोर-शोर से किया जा रहा है. इसको लेकर मंगलवार को भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर के मनरेगा कार्यालय में बैठक हुई.
पंचायत में न्यूनतम एक और अधिकतम पांच खेल मैदान
इस बैठक की अध्यक्षता मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार ने की. बैठक में पीओ ने सभी पंचायतों से खेल मैदान बनाने के प्रस्ताव नहीं आने के कारणों की समीक्षा की. जिन पंचायतों में जमीन मिलने में समस्या आ रही है, वैसे पंचायतों में वहां के बुद्धिजीवी लोगों से संपर्क कर जनभागीदारी के माध्यम से इस काम को पूरा करने का निर्देश दिया गया. साथ हीं श्रम पोर्टल पर मजदूरों के पंजीयन पर भी चर्चा हुई. इस दौरान सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया से अपने पंचायत में न्यूनतम एक और अधिकतम पांच खेल मैदान निर्माण करवाने पर जोर दिया गया.
10 से 12 लाख रुपये का खर्च
बताया गया कि एक खेल मैदान पर औसतन 10 से 12 लाख रुपये खर्च होंगे. 15 नवंबर तक हर हाल में इसकी प्रशासनिक स्वीकृति लेनी अनिवार्य है. इस बैठक के दौरान पीओ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि सभी पंचायतों में खेल मैदान के निर्माण हो जाने से ग्रामीण परिवेश में पल रहे युवा खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी. ग्रामीण क्षेत्र से राज्य स्तरीय,अंतरराष्ट्रीय स्तर और राष्ट्रीय स्तर खेलने वाले खिलाड़ियों की पौध तैयार होगी. इस मौके पर पीओ विनय कुमार के अलावे लेखापाल रविन्द्र पासवान, जेई मोहम्मद शाहनवाज कैफी, मुखिया संघ के अध्यक्ष और सभी पंचायतों के मुखिया एवं पीआरएस मौजूद थे.
Tags: Bihar Government, Local18, Sports Ministry, Sports news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 21:13 IST