How To Check Real Rudraskha: बाजार में आपको रुद्राक्ष बड़ी तादात में मिल जाएंगे, लेकिन रुद्राक्ष असली है या नकली इसकी पहचान करना थोड़ा मुश्किकल है. कई बार लोग नकली रुद्राक्ष को असली समझकर खरीद लेते हैं. ऐसा अगली बार न हो इसके लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं यूपी में असली रुद्राक्ष की दुकान की जानकारी. दुकानदार ने ये भी बताया कि कैसे आप नकली रुद्राक्ष को पहचान सकते हैं.
कहां होती है रुद्राक्ष
भगवान शंकर की गले में आपने अक्सर मालाओं को देखा होगा. कहीं सांपों की माला तो कहीं रूद्राक्षों से भरा हुआ उनका कंठ. नेपाल में सबसे ज्यादा पैदावार रुद्राक्ष की होती है. कहीं पंचमुखी रुद्राक्ष तो कहीं एक मुखी रुद्राक्ष.
मथुरा से खरीदें असली रुद्राक्ष
श्री कृष्ण जन्म स्थान के गेट नंबर एक पर स्थित शुभम श्रृंगार केंद्र के नाम से इस दुकान पर आपको असली रुद्राक्ष मिल जाएंगे. 100% की शुद्धता इन रुद्राक्ष में होती है. पंचमुखी रुद्राक्ष की शुद्धता के बारे में दुकान संचालक शुभम से जब बात की तो उन्होंने बताया कि हरिद्वार की एक लैब टेस्टिंग से इसकी शुद्धता पता की जाती है.
कैसे करें रुद्राक्ष की पहचान
रुद्राक्ष के डब्बे पर जो कार्ड आता है, वो उसकी गारंटी और लैब टेस्टिंग की पहचान होता है. कार्ड पर एक बार कोड लगाया जाता है. उस बार कोड को स्कैन करते ही आपको रुद्राक्ष की पूरी जानकारी मिल जाएगी. रुद्राक्ष कितने ग्राम का है. लोकल 18 से बातचीत करते हुए शुभम ने यह भी बताया कि वो जो भी रुद्राक्ष मंगाते हैं, वह नेपाल से आता है. लैब टेस्टिंग हरिद्वार में होती है. सारी जानकारी सही से मिल जाने के बाद ही वो लोगों को रुद्राक्ष बेचते हैं.
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 14:35 IST