Homeदेशबुल्ट ता रखैया पटाके पौण नूं...बुलेट बाइक का कटा 29500 रुपये का...

बुल्ट ता रखैया पटाके पौण नूं…बुलेट बाइक का कटा 29500 रुपये का चालान

-


हिसार. पंजाब का एक युवा गायक सुनंदा शर्मा का एक गाना बेहद चर्चित हुआ था. गोने के बोल थे, ‘घुमण घुमौण नूं ता थार रखी ऐ…बुल्ट ता रखैया पटाके पौण नूं…’ गाने के बोलों का मतलब है कि घुमने-फिरने के लिए थार गाड़ी रखी है और पटाखे चलाने के लिए बुलैट रखी है. ऐसे में पंजाब और हरियाणा में बुलेट चलाते समय जोर-जोर से पटाखे फोड़ने की आवाज निकाली जाती है. युवाओं में यह चलान काफी ज्यादा है. लेकिन अब इसी वजह से एक युवक की बुलेट बाइक का चालान कटा है. मामला हरियाण के हिसार का है और पुलिस ने बाइक राइडर का चालान काटा है.

दरअसल, हिसार जिले के नारनौंद ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को बुलेट बाइक में पटाखे बजाने वाला साइलेंसर लगाने पर 29,500 रुपये का चालान काटा. नारनौंद ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने कहा कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा.

नारनौंद पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास ने पुलिस टीम के साथ शहर के जींद रोड स्थित राजथल पुलिस नाका पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था और उसी दौरान जींद के नगूरां गांव का युवक बुलेट बाइक पर सवार होकर आया. पुलिस ने उनको रुकवाया और उनसे बुलेट बाइक के कागजात मांगें तो युवकों के पास बाइक के कोई कागजात नहीं मिले. इस दौरान बुलेट बाइक को चेक किया तो उसका साइलेंसर भी बदला हुआ था और युवक ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था.

ट्रैफिक नारनौंद ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज रामनिवास ने बाइक का 29,500 का चालान काटकर उसको एम्पांड कर दिया. ऐसे में कहीं ना कहीं अब पुलिस की तरफ से जबाव मिला है कि बुलेट पटाखे डालने के लिए है तो वह भी लोगों को कानून का पाठ पढ़ाने के लिए सड़कों पर मौजूद है और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर नजर बनाए हुए हैं.

Tags: Bullet Bike, E Challan, Red light challan rules, Traffic Department, Traffic Police, Traffic rules



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts