Homeक्राइमकमरे में साथ सो रहे थे पति-पत्‍नी, तभी आधी रात के बाद...

कमरे में साथ सो रहे थे पति-पत्‍नी, तभी आधी रात के बाद पहुंच गए…

-


इटावा. उत्‍तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में जुटे रहते हैं. पुलिस उनकी अधिकांश साजिशों को नाकाम कर देती है, लेकिन कुछ मौके पर क्रिमिनल्‍स अपने इरादे में कामयाब हो जाते हैं. प्रदेश के इटावा जिले में एक ऐसी ही घटना सामने आई है. इस घटना से पुलिस के साथ ही आमलोग भी सकते में हैं. देर रात घर में घुसे अपराधियों ने पत्‍नी के सामने ही पति की गला रेतकर हत्‍या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही स्‍थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के थाना ऊसराहार क्षेत्र में बदमाशों ने एक घर में घुसकर धारदार हथियार से एक महिला के सामने ही उसके पति की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गए. पुलिस के एक सीनियर अफसर ने शनिवार को यह जानकारी दी. इटावा के SSP (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार/शनिवार की दरमियानी रात कुछ अज्ञात हमलावर जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम गपचिया में एक घर में घुस गए.

बंद कमरे में युवक ने की ऐसी हरकत, 16 मिनट में घर पहुंच गई पुलिस, मां से बोली- आपका बेटा…

महिला के बांध दिए हाथ-पैर
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि हमलावरों ने कमरे में सो रहे पति-पत्नी को निशाना बनाया. पत्नी के हाथ, पैर और मुंह बांध दिया. इसके बाद महिला के पति मनोज जाटव (45) की धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी. एसएसपी ने बताया कि हत्यारे इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. किसी तरह पत्नी ने बच्चों को आवाज लगाकर बुलाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना के बाद हर तरफ सन्‍नाटा पसर गया. मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया.

दो-तीन दिन पहले आया था गांव
सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर एसपी-ग्रामीण सत्यपाल सिंह और थाना प्रभारी मंसूर अहमद मौके पर पहुंचे. घटना के बारे में जानकारी और आवश्यक तथ्य एकत्रित किए गए हैं. एसएसपी वर्मा ने बताया कि मृतक मनोज दिल्ली में सुरक्षा गार्ड का काम करता था और वह गांव कभी-कभी आया करता था. अभी दो-तीन दिन पहले ही गांव में वह आया हुआ था. एसएसपी ने बताया कि मृतक का गांव में कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. पुलिस प्रत्येक दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हत्यारे पकड़े जाएंगे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

Tags: Crime News, Etawah news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts