रेवा शंकर रावल. सांचौर. चितलवाना थाना क्षेत्र के दुठवा गाव में लगभग तीन महीने पहले हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि मृतक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. हत्या के बाद महिला अनजान बनते हुए अपनी पति के हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए सांचौर जिला मुख्यालय पर समाज के साथ धरना-प्रदर्शन करते हुए भूख हड़ताल पर भी बैठ गई थी.
पुलिस की जांच, एफएसएल रिपोर्ट और मृतक के परिजनों के आरोप के आधार पर शक की सुई मृतक की पत्नी लीला देवी पर आकर ठहर गई. महिला का प्रेमी हिमताराम माली को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. 29 अगस्त 2024 को सांवलाराम कोली ने रिपोर्ट पेश कर भाई की पत्नी के हिमताराम से अवैध संबंध का उल्लेख किया था. रिपोर्ट में आरोप था कि मृतक भाई नरसीराम इसका विरोध करता था. कई बार पंच पंचायती भी करवाई गई. इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने नरसीराम को साजिश के तहत मौत के घाट उतार दिया था. मामले में अभी पुलिस के की जांच जारी है.
सांचौर एसपी ज्ञानचन्द्र यादव आईपीएस ने बताया कि ‘चितलवाना थाने में 29 अगस्त 2024 को सांवलाराम पुत्र गेमरारामजी निवासी दूठवा ने केस दर्ज कराया था. आवेदन में उसने बताया कि ‘मेरे भाई नरसीराम की पत्नी लीलादेवी और आरोपी हिमताराम के बीच अवैध संबंध थे. भाई ने विरोध किया. कई बार पंच पंचायती भी करवाई थी. इसी रंजिश के कारण आरोपी हिम्मताराम और आरोपी लीलादेवी ने मेरे भाई की हत्या की साजिश रची. 28 अगस्त 2024 को रात के समय हिम्मताराम और लीलादेवी ने नरसीराम की हत्या कर दी. जांच में आरोप सही पाए गए.’
कम उम्र के देवर को बार-बार घर बुलाती थी भाभी, पति को पता चली सच्चाई, खिसक गई पैरों तले जमीन, फिर…
भूख हड़ताल पर बैठी थी पत्नी
लीला देवी ने पुलिस को चकमा देने के लिए कोली समाज के लोगों के साथ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था. आरोपी हिमताराम पुत्र भगाराम माली निवासी दूठवा को गिरफ्तार करने की मांग भी की थी. अब पुलिस ने धरना प्रदर्शन में भूख हड़ताल पर बैठी पत्नी को गिरफ्तार किया है.
Tags: Illicit relationship, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 16:05 IST