आगरा. अक्सर आप हॉस्पिटल जाते हैं तो किसी परिचित को किसी मरीज को देखने के लिए जाते हैं या फिर खुद को डॉक्टर को दिखाने के लिए जाते है लेकिन आगरा में एक हॉस्पिटल की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा था. किसी को कोई शक ना हो, इसके लिए हॉस्पिटल की बिल्डिंग पर बाहर बड़ा-बड़ा नाम लिखा था, लेकिन अंदर डॉक्टर की जगह कॉल गर्ल होती थी. दलाल के द्वारा पहले तो लड़कियां दिखाई जाती थीं, फिर पसंद आने के बाद सौदा होता था.
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के बोदला रोड पर मृत्युंजय हॉस्पिटल है. हॉस्पिटल के अंदर देह व्यापार की सूचना पुलिस को मिली थीं, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अफरा-तफरी मच गई. जैसे ही पुलिस हॉस्पिटल पहुंची, तुरंत हॉस्पिटल में भगदड़ मच गई. थाना पुलिस के साथ एसीपी मयंक तिवारी खुद पहुंचे थे. मौके से पुलिस ने पांच महिलाओं, दो ग्राहक और हॉस्पिटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
आपत्तिजनक सामग्री पुलिस ने की बरामद
एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर छापेमारी की गई. यह लोग बचने के लिए हॉस्पिटल के नाम से देह व्यापार कर रहे थे. मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने दस मोबाइल फोन, 14 हजार रुपये, आपत्तिजनक सामग्री और नशे का सामान बरामद किया है. सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.
दूसरे फ्लोर पर चल रहा था देह व्यापार
छापेमारी के दौरान पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि वह पैसे की तंगी की वजह से यह काम करती थीं. ग्राहक से जैसे ही डील फाइनल होती थी, उसका आधा पैसा महिलाओं को और आधा देह व्यापार चलाने वाले व्यक्ति को मिलता था. यह हॉस्पिटल पांच मंजिल है. इसके दूसरे फ्लोर पर देह व्यापार किया जा रहा था.
बीटेक मैकेनिकल इंजीनियर UP से बार-बार जाता था मुंबई, पुलिस ने पकड़ा, वजह सुन रह गए सन्न
ग्राहकों को वॉट्सएप से भेजी जाती थी फोटो
पहले ग्राहकों को वॉट्सएप से लड़कियों और महिलाओं की फोटो भेजी जाती थी, उसके बाद लोकेशन भेजकर ग्राहक को बुलाया जाता था. फिर पैसे की बात शुरू होती थी. जैसे ही डील फाइनल होती थी, फिर महिलाओं को लाइव दिखाया जाता था. उसके बदले में भी पैसा आता तो सभी बांट लेते थे. पुलिस पूछताछ में कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. यह लोग डिमांड होम पर रशियन, और अंग्रेज लड़कियां भी उपलब्ध कराते थे.
Tags: Agra news, Shocking news, UP news
FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 22:39 IST