ग्वालियर में सर्दियों के समय में हिमालय की घाटी एवं लद्दाख , उत्तराखंड से कई सारे व्यापारी आकर अपना सामान बेचते हैं. जिसमें हिमाचल एवं पूर्वांचल की संस्कृति में बने हुए कई कपड़े ग्वालियर के मार्केट में बेचे जाते हैं .इन्हें खरीदने के लिए बड़ी मात्रा में लोग आते हैं. इस हिमालय बुद्धिस्ट मार्केट का आनंद लेते हैं.
इस मार्केट के अंतर्गत हिमाचली सूट, हिमाचली टोपी, हिमाचली जैकेट और दोनों तरफ से पहनने वाली गर्म शर्ट इस मार्केट में बेची जाती है. इस मार्केट में हिमाचल, उत्तराखंड,लेह ,लद्दाख एवं हिमालय की घाटी से कई सारी व्यापारी ग्वालियर में आकर सर्दी में पहने जाने वाले गर्म कपड़ों की बिक्री करते हैं. यहां पर स्थानीय मार्केट में आकर यह लोग अपने स्टाल लगते हैं. यहां स्थानीय लोगों के बीच में पूर्वांचल की संस्कृति में बने हुए कपड़े यहां पर बेचे जाते हैं .ग्वालियर में अक्टूबर से लेकर फरवरी तक सर्दियों का समय रहता है. इस समय लोग गर्म कपड़ों की बिक्री करते हैं.
200 से 3000 रुपए तक के प्रोडक्ट रहते हैं अवेलेबल
ग्वालियर में आने वाली हर साल की इस मार्केट में 200 से लेकर 3000 रुपए तक के प्रोडक्ट मिलते हैं. इसमें पशमीना शॉल, हिमाचली टोपी ,हिमाचली सूट और बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के कपड़े विशेष रूप से बेचे जाते हैं. यहां पर आने वाले सभी व्यापारी लगभग 3 महीने के लिए सर्दियों के समय में व्यापार करते हैं. इस बार बाजार फरवरी तक आयोजित किया जाना है .
Tags: Gwalior news, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 14:15 IST