जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर के लॉर्डगंज थाने में 37 वर्षीय महिला को अपने से छोटी उम्र के लड़के प्यार हो गया. महिला लड़के से मेट्रिमोनियल साइट पर मिली थी. मिलने के बाद युवक ने अपना नाम राहुल बताया था. दोनों में खूब बाते हुई. कुछ दिन बाद दोनों होटल में मिलने के लिए पहुंचे. लेकिन फिर एक दिन महिला को पता चला कि जिस युवक से वो बेपनाह प्यार करती है और शादी के सपने देख रही है वो असलियत में राहुल नहीं मोहम्मद हुसैन है. यह जान महिला के सारे सपने टूट जाते है. वहीं महिला के प्रेमी की सच्चाई जान आसपास के लोगों के होश उड़ गए. आइए जानते है फिर आगे क्या होता है.
जब महिला को अपने प्रेमी की सच्चाई पता चलती है तो वह उसके खिलाफ हिन्दू बनकर शादी का झांसा और रेप करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराती है. जिसके बाद पुलिस, महिला की शिकायत पर एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लेती है. जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद हुसैन नामक युवक ने मेट्रिमोनियल साइट पर राहुल बनकर अकाउंट बनाया था. जिस पर पीड़िता से उसका परिचय हुआ.
फटे कपड़ों में पुलिस स्टेशन पहुंचा युवक, बोला- मेरा नाम…, सुनते ही अफसरों के छूटे पसीने
हुसैन उर्फ राहुल ने महिला को शादी करने का प्रस्ताव दिया. दोनों के बीच बातचीत होने लगी और 22 सितंबर को हुसैन ने राहुल बनकर महिला को मिलने के लिए लॉर्डगंज थाना अंतर्गत होटल में बुलाया. जहां उसे होटल के कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद हुसैन और पीड़िता के बीच लगातार बात होती रही. लेकिन हुसैन शादी टालता रहा और बाद में शादी से इंकार कर दिया. जब महिला ने हुसैन उर्फ राहुल के घर और परिचितों की जानकारी जुटाई तो उसे पता चला कि उसका असली नाम मोहम्मद हुसैन है.
भैया के ऑफिस जाते ही भाभी के पास गया देवर, फिर युवक ने जो किया, देख कांप गया पति
जिसके बाद महिला को खुद के साथ हुए धोखे का पता चला. फिर महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की और लॉर्डगंज थाना पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. पुलिस ने इस प्रकरण में दैहिक शोषण और एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा मेट्रिमोनियल साइट शादी डॉट कॉम को भी पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई है कि बिना आधार वेरिफिकेशन के हुसैन ने राहुल बनकर प्रोफाइल कैसे बनाई. बहरहाल पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी है.
Tags: Jabalpur news, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 17:52 IST