Homeदेशअब वेट नहीं होता...रांची में Pushpa 2 को लेकर जबरदस्त क्रेज, एडवांस...

अब वेट नहीं होता…रांची में Pushpa 2 को लेकर जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग बंद

-



रांची. झारखंड की राजधानी रांची में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म की दीवानगी ऐसी है कि एडवांस बुकिंग भी बंद हो चुकी है. यहां पर अल्लू अर्जुन के जबरा फैन्स हैं जो उन्हें फर्स्ट डे फर्स्ट शो में ही देखना चाहते हैं. रांची के फन सिनेमा के लेकर पीवीआर तक की बात करें तो सुबह के 8:00 बजे से शो से लेकर रात के 12:00 बजे तक शो चलेगी और सारे हाउसफुल हैं.

ऐसे में रांची के युवाओं ने Local 18 से फिल्म के एक्साइटमेंट को लेकर खुलकर बात की. सुमित बताते हैं- मैं हिनू का ही रहने वाला हूं और मैंने एडवांस बुकिंग करवा ली है. फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखूंगा. क्योंकि ट्रेलर देखकर ही लग रहा है कि बड़ी दमदार फिल्म होने वाली है. उसमें खासतौर पर अल्लू अर्जुन का एक बार फिर से दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है.

5 दिसंबर को याद रखा जाएगा
सचिन बताते हैं कि 5 दिसंबर को तो रांची याद रखेगा,  क्योंकि सारे अल्लू अर्जुन को देखने युवा आ रहे हैं. पहला पार्ट हमने देखा था जो काफी जबरदस्त था, स्टाइल से लेकर गाने तक चाहे सामंथा का गाना हो या फिर अल्लू अर्जुन स्टाइल हो. हर चीज एकदम परफेक्ट थी. इस बार भी हमने देखा है एक नया स्टाइल है और यह भी एकदम परफेक्ट है. ट्रेलर देखकर इतना मजा आ रहा है तो अब फिल्म का वेट नहीं हो रहा है.

एक बार फिर से फ्रेश स्टोरी देखने को मिलेगी
डोरंदा के रहने वाले रौनक बताते हैं कि रातों की नींद गायब हो चुकी है, यह सोचकर फिल्म कब आएगी. ट्रेलर काफी दमदार है. इस बार की स्टोरी काफी दिलचस्प लग रही है, पहला पार्ट एकदम फ्रेश था और गाने भी काफी अच्छे थे.

सुदीप बताते हैं कि एक्साइटमेंट सीमा तो अपने चरण पर है. बस 2 दिन की दूरी है और एक बार फिर से अल्लू अर्जुन को बड़ी स्क्रीन पर देखना हमारे लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा, मजा आ जाएगा. सामंथा रहतीं तो और मजा आता. लेकिन कोई बात नहीं, क्योंकि फिल्म की जान कहानी है. ऐसे में हमें कहानी और अल्लू अर्जुन के स्टाइल से मतलब है और फिल्म में ये दोनों चीज जरूर होंगी

Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts