वैशाली. बिहार के 12वीं पास आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं का गांव ही नहीं बल्कि बड़े शहर दिल्ली, बनारस, लखनऊ आदि जगहों पर जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना होता है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब सीबीसीएस के चार वर्षीय स्नातक बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ नए कोर्स आईटीआई और बीएड की पढ़ाई के लिए भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत लोन का प्रावधान किया जाता है. स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र व छात्राएं देश के कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु के टॉप संस्थानों में इसकी पढ़ाई करने के लिए सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से पैसा उपलब्ध कराती है.
युवाओं को बल योजना के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने के लक्ष्य को वैशाली जिले ने 30 नवंबर को ही पूरा कर 113.51 प्रतिशत के साथ पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है. चालू वित्त साल में 2642 विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने का लक्ष्य तय हुआ था. इससे अधिक आवेदन आ गए हैं और 2999 विद्यार्थी को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की राशि भी स्वीकृत कर दी गई है. वित्त शिक्षा निगम से ऋण की राशि मिलने की प्रक्रिया से योजना में गति आ गई है. वैशाली जिले में अब तक 4320 आवेदन आए हैं. इसमें से 2999 आवेदन की स्वीकृति मिली है. चार वर्षीय स्नातक, स्नातकोत्तर और आईटीआई की पढ़ाई के लिए तीन श्रेणी में राशि का प्रावधान है. अगर विद्यार्थी गांव में रह रहा है या वह बेहतर शिक्षा के लिए अपने शहर में रहकर पढ़ाई करना चाहता है तो उसे चार साल में 1.96 लाख रुपए मिलेंगे. आईटीआई के छात्र को दो वर्षों के लिए 2 लाख रुपए मिलेंगे. वहीं कोर्स पूरा होने के एक साल बाद छात्राओं को एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण चुकाना होगा.
इन दस्तावेज की पढ़ेगी जरूरत
वहीं, छात्रों को चार प्रतिशत ब्याज पर ऋण चुकाना होगा. 2 लाख से नीचे की राशि लेने वालों छात्रों को 5 साल में किश्तों के माध्यम से ऋण चुकाने होंगे. वहीं 2 लाख से ऊपर का 7 सालों में किश्तों के माध्यम से ऋण चुकाने होंगे. आवेदन फार्म उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले संस्थान में पाठ्यक्रम शुल्क का विवरण, नामांकन प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, मैट्रिक और इंटर का प्रमाणपत्र देना है. अभिभावक का दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाणपत्र आदि देना है. जो भी स्टूडेंट इस योजना के लाभ लेना चाहते हैं वह आवेदन कर सकते हैं.
Tags: Bihar News, Education news, Local18, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 17:38 IST