इंदौर: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ गुरुवार को धमाकेदार तरीके से रिलीज हुई. लेकिन, देश में कई भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म को इंदौर के एक सिनेमा घर में जगह नहीं मिल पाई. यहां पहला शो शुरू होने के पहले ही सिनेमाघर में ताला लग गया. बाहर फिल्म देखने की राह देख रहे दर्शक निराश हो गए. वहीं, सिनेमाघर मालिक के जमकर कमाई करने के अरमानों पर भी पानी फिर गया.
दरअसल, धार रोड स्थित कस्तूर थिएटर को पुष्पा-2 की रिलीज से ठीक पहले सील कर दिया गया. इस सिनेमाघर को नगर निगम ने जर्जर बताया है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए नगर निगम ने फैसला लिया. नगर निगम का मानना है कि इस सिनेमाघर की हालत दर्शकों की सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है. कुछ दिन पहले भी इस सिनेमाघर का छज्जा गिर चुका था, जिसके बाद सिनेमाघर के सुरक्षित होने पर सवाल उठे थे.
इसलिए किया गया सील
नगर निगम प्रशासन ने सुरक्षा नियमों के तहत सिनेमाघर स्ट्रक्चर की जांच की, लेकिन यह सुरक्षित नहीं पाया गया. इसकी वजह से पुष्पा-2 फिल्म रिलीज से ठीक पहले जर्जर थिएटर को सील करना पड़ा. नगर निगम द्वारा भेजे गए नोटिस में इसके जर्जर हालात के साथ यह भी स्पष्ट किया गया कि सिनेमाघर में अग्निशामक यंत्र और दर्शकों की सुरक्षा के लिहाज से संसाधन नहीं हैं. ऐसी स्थिति में जब तक सिनेमा घर का नवीनीकरण नहीं हो जाता तब तक यहां पुष्पा-2 के अलावा अन्य कोई भी फिल्म प्रदर्शित किया जाना असुरक्षित है.
दो बार दिया गया था नोटिस
नगर निगम दो बार नोटिस जारी कर टॉकिज प्रबंधन को हिदायत दे चुका था. कहा गया था कि टॉकीज में पर्याप्त सुधार करें अन्यथा निगम द्वारा कार्रवाई कर टॉकिज सील कर दिया जाएगा, मगर उसके बावजूद वहां सुधार कार्य नहीं कराए गए तो गुरुवार सुबह टॉकीज के मुख्य द्वार से लेकर आसपास के हिस्सों को पूरी तरह सील कर मेन गेट भी लॉक करा दिया गया.
मेयर ने कहा…
कस्तूर थिएटर सील करने की कार्रवाई पर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, ” जर्जर मकान हो या कोई भी इमारत तो धारा 310 के अंतर्गत अधिकारी सुरक्षा दृष्टि से उसकी जांच करते हैं. जांच में ढांचा असुरक्षित पाया जाता है तो कार्रवाई की जाती है.”
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 20:56 IST