नई दिल्ली. जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान शुक्रवार को शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी अचानक रो पड़े और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास अपील भी कर दी. दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम ने कहा, “हम जिस हालत में 1947 में खड़े थे. उससे भी बदतर हालात में हम अब भी खड़े हैं.
देश आगे किस तरफ जाएगा? ये कोई नहीं जानता है.”
शाही इमाम बुखारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के मुसलमान से बात करें. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी बातचीत के लिए तीन हिंदू और तीन मुसलमानों को बुलाएं. पीएम मोदी साहब बहुत हो चुका है. आप जिस कुर्सी पर बैठे हैं. आप इंसाफ करें. मुसलमानों के दिलों को जीतें. जो छोटे-छोटे छुटभइय्या लोग देश के माहौल को खराब कर रहे हैं. उन्हें रोकिये, मैं अपने नौजवानों से कहूंगा. आप सब्र कीजिए.’
बुखारी की तरफ से यह अपील ऐसे समय में की गई है, जबकि संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा में एक की मौत हो गई. वहीं, देश के कुछ हिस्सों में मस्जिद के सर्वे को लेकर अदालतों में याचिका दाखिल की गई है.
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 19:20 IST