मध्यप्रदेश के खंडवा में एक ऐसी गौशाला है, जहां सैकड़ों गायों को कद्दू खिलाया जाता है. इस गौशाला का नाम गणेश गौशाला है. यहां पर करीब 400 गायों को रखा गया है. इन गायों को 200 किलो से ऊपर प्रतिदिन कद्दू खिलाया जाता है.
श्री गणेश गौशाला के सचिव रामचंद्र मौर्य ने बताया कि गायों को कद्दू खिलाने के कई सारे फायदे हैं. कद्दू में ग्लूकोज की मात्रा अधिक होती है. इससे गायों के शरीर में ग्लूकोज की पूर्ति होती है. कद्दू बहुत अच्छा होता है. गायों के लिए यह किसी तरह से नुकसान नहीं करता है. गायों को खिलाने के लिए प्रदितिन अलग-अलग तरह की सब्जी आती रहती हैं.
मंडी से कम दामों में मिल जाती हैं सब्जियां
इस तरह की अलग-अलग सब्जी गायों को मिलती रहती है, जिससे उनके शरीर में जो भी पौष्टिक तत्वों की कमी रहती है, वो पूरी हो जाती है. हमें सब्जियों मंडी से कम दामों में मिल जाती है. हालांकि, कभी किसान मदद कर देते हैं, तो कभी व्यापारी. ऐसे में हमारा प्रयास रहता है कि साल भर में कुछ ना कुछ इन्हें फल मिलता रहे.
1925 में बना था गौशाला
उन्होंने कहा कि इस गौशाला की क्षमता 230 गायों की है, लेकिन वर्तमान में 400 गाएं मौजूद है. इस गौशाला का निर्माण 1925 में हुआ था. अब 2025 में इसे 100 साल पूरे हो जाएंगे. इसका रजिस्ट्रेशन 1936 का है, जब मध्य प्रदेश की राजधानी विदर्भ हुआ करती थी. 16 एकड़ में बनी गौशाला को बड़ा करने पर प्लान भी चल रहा है. अगर यह पूरी गौशाला बन जाएगी तो इस गौशाला में करीब 2000 गायें रह सकती हैं।
मौर्य ने कहा कि प्रशासन से भी हमारी यही मांग है कि अगर वह चाहे तो आवारा घूमती गायों के लिए व्यवस्था कर सकते हैं, जिससे आम नागरिक भी परेशान ना हो. इसके साथ ही जो गायें भूखी प्यासी सड़क पर घूमती रहती है, उन्हें भी एक व्यवस्थित जगह मिल जाएगी.
Tags: Khandwa news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 17:25 IST