Homeदेश'साहब मेरी पत्‍नी को बचाइए', पीड़ित पति की फरियाद सुनकर पुलिसवाले भी...

‘साहब मेरी पत्‍नी को बचाइए’, पीड़ित पति की फरियाद सुनकर पुलिसवाले भी चकराए

-



ठाणे. महाराष्‍ट्र में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बारे में सुनकर पहले तो पुलिस भी सकते में आ गई थी. बाद में पुलिस ने कमर कसी और मामले को सुलझा कर ही दम लिया. दरअसल, एक विवाहित महिला को डांस शो के बहाने प्रलोभन दिया गया. अच्‍छी कमाई का लालच भी दिया गया थ. दुबई पहुंचने पर मामला पूरी तरह से पलट गया. समय का चक्र कुछ इस तरह से घूमा कि उसमें महिला फंसकर रह गई. उन्‍हें दुबई में ही बंधक बना लिया गया. उन्‍होंने किसी तरह अपने पति से संपर्क साधा और उन्‍हें आपबीती सुनाई. इससे पति भी सन्‍नाटे में आ गया. फिर उन्‍होंने स्‍थानीय पुलिस में शिकायत देकर पत्‍नी को बचाने की गुहार लगाई. इसके बाद ठाणे जिला पुलिस ने कई एजेंसियों के साथ सहयोग कर इस मामले को सुलझाने में कामयाब रही.

मुंब्रा पुलिस थाने के सीनियर इंस्‍पेक्‍टर अनिल शिंदे ने बताया कि पत्‍नी के दुबई में बंधक होने की खबर से विह्वल पति ने पुलिस में इस बाबत शिकायत दी थी. 1 दिसंबर के दी गई शिकायत में बताया गया कि उनकी पत्‍नी दुबई में फंस गई हैं और उनकी हालत बेहद खराब है. शिकायत के मुताबिक, महिला 25 नवंबर को दुबई गई थी. उन्‍हें एक दोस्‍त ने बताया था कि दुबई में एक स्‍टेज डांस शो होने जा रहा है, जिसमें अच्‍छा-खासा पैसा मिलेगी और अच्‍छी कमाई होगी. पीड़िता ठाणे जिले के मुंब्रा की रहने वाली हैं. पीड़िता को सोशल मीडिया मैसेज के जरिये इसकी जानकारी मिली थी. इसके बाद मैसेंजर से संपर्क हुआ.

असद की पत्‍नी हैं ब्‍यूटी विद ब्रेन, खूबसूरती में एक्‍ट्रेस को भी देती हैं मात, लंदन में पढ़ाई, बैंक में कर चुकी हैं काम

दुबई पहुंचने पर खुला भेद
महिला ने मैसेज पर भरोसा कर दुबई पहुंच गई. वहां पहुंचने पर उन्‍हें हकीकत का पता चला. दरअसल, वहां डांस का कोई स्‍टेज शो नहीं था, बल्कि एक क्‍लब में बार डांसर के काम के लिए बुलाया गया था. पुलिस ने बताया कि महिला ने बार डांसर के तौर पर काम करने से इनकार कर दिया. बता दें कि अच्‍छी कमाई का लालच देकर बड़ी संख्‍या में लोगों को खाड़ी देशों में बुलाया जाता है. वहां पहुंचने पर सच्‍चाई कुछ और होती है. ऐसे लोगों को नारकीय हालात से गुजरना पड़ता है. साथ ही असहनीय पीड़ा और प्रताड़ना के दौर से गुजरना पड़ता है.

₹2.50 लाख की डिमांड
पुलिस ने आगे बताया कि महिला के इनकार के बाद हालात बिगड़ने शुरू हो गए. उन्‍हें प्रताड़ित किया जाने लगा. जिस महिला ने पीड़िता के इस ट्रिप की व्‍यवस्‍था की थी उन्‍होंने कहा कि उनपर अभी तक 6 से 7 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं. यदि वह हिन्‍दुस्‍तान लौटना चाहती है तो उन्‍हें 2.50 लाख रुपये देने होंगे. पीड़िता का आरोप है कि उन्‍हें प्रताड़ित किया जाने लगा और यहां तक कि भोजन भी नहीं दिया जा रहा था. इस बीच, पीड़िता किसी तरह पति से संपर्क साधने में सफल रही. उन्‍होंने पति के आपबीती सुनाई. पीड़ित पति ने इसके बाद स्‍थानीय पुलिस से संपर्क साधकर पत्‍नी को बचाने की गुहार लगाई थी. ठाणे जिला पुलिस के अथक प्रयासों के बाद महिला को वापस भारत लाया जा सका.

Tags: Maharashtra News, National News, Thane news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts