भोपाल. मध्य प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. यहां अधिकांश शहरों में जल्द ही हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है. दरअसल, प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर यहां देखा जा सकता है. इसके चलते रात के न्यूनतम तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है.
बता दें, रविवार सुबह से भोपाल का मौसम शुष्क बना रहा, जिसके चलते दिन में धूप और शाम होते ही ठंडी हवाओं का दौर देखने को मिला. ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में सुबह से हल्की धुंध के साथ ही बर्फीली हवाओं का दौर देखने को मिला है. प्रदेश के पांच बड़े शहरों में ग्वालियर का रात का न्यूनतम तापमान सबसे कम 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा भोपाल में 12.1 डिग्री, उज्जैन में 12.8 डिग्री जबलपुर में 13.8 डिग्री और इंदौर में 14.3 डिग्री दर्ज हुआ.
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया की पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. पूर्वी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में सबसे कम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इसके कारण न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी देखी जा सकती है.
इन शहरों का तापमान सबसे कम
प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों की बात करें तो ग्वालियर में 9.3 डिग्री, राजगढ़ में 9.6 डिग्री, गिरवर (शाजापुर) में 9.7 डिग्री, खजुराहो (छतरपुर) में 10.2 डिग्री और चित्रकूट (सतना) व नौगांव (छतरपुर) में 10.3 डिग्री दर्ज किया गया.
ग्वालियर में दिन का पारा सबसे कम
प्रदेश के पांच बड़े शहरों की बात करें तो रविवार को ग्वालियर में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली. यहां तापमान सबसे कम 26.7 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा इंदौर में 27.5 डिग्री, भोपाल में 27.8 डिग्री उज्जैन में 28 डिग्री और जबलपुर में 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
Tags: IMD alert, IMD forecast, IMD predicted, Local18, MP weather, MP Weather Alert, MP weather forecast
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 06:11 IST