भोपाल. मध्य प्रदेश की हवा में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. सोमवार को जबलपुर शहर की हवा का स्तर खराब होता नजर आया. वहीं राजधानी भोपाल की हवा में काफी सुधार देखने को मिला है. इसके अतिरिक्त इंदौर शहर से ज्यादा महाकाल की नगरी उज्जैन शहर की हवा सबसे साफ बनी हुई है. हालांकि ग्वालियर की हवा में कोई खास सुधार नहीं देखा जा रहा है.
बता दें, ताजा आंकड़ो के अनुसार, देश में पराली जलने के मामले में मध्य प्रदेश अव्वल रहा है यहां सितंबर से नवंबर माह तक पराली जलाने के 16 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. यही वजह रही कि प्रदेश के कई शहरों की हवा का स्तर बेहद खराब स्तर पर रिकॉर्ड किया गया. इसके कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के करीब दर्ज की जा रही थी.
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के पांच बड़े जिलों की बात करें तो सोमवार को प्रदेश के जबलपुर शहर की हवा का स्तर सबसे खराब रहा. यहां के गुप्तेश्वर इलाके में एक्यूआई लेवल 178 दर्ज किया गया. अन्य बड़े जिलों की बात करें तो ग्वालियर में 154, भोपाल में 118, इंदौर में 110 और उज्जैन में 94 दर्ज हुई.
उज्जैन की हवा सबसे साफ
बता दें, महाकाल की नगरी उज्जैन शहर की हवा सोमवार को सबसे साफ रही. यहां के महाकालेश्वर मंदिर इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स में 94 दर्ज की गई. वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में खराब सड़क और पराली जलाने के कारण हवा में प्रदूषण देखा जा रहा है.
दिल्ली की हवा फिर खराब
शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली की हवा के स्तर में फिर गिरावट देखने को मिली. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली के शादीपुर इलाके का एयर क्वालिटी 320 दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में इसमें और अधिक गिरावट देखी जा सकती है.
Tags: Air Pollution AQI Level, Air Quality Index AQI, Local18, MP News Today, Pollution AQI Level
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 07:34 IST