बुरहानपुर. जब किसी घर परिवार के कमाने वाले की मृत्यु हो जाती है तो उसका घर बेघर होने की स्थिति में आ जाता है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित महिला लक्ष्मी चौहान के पति की बीमारी के चलते 7 महीने पहले मौत हो गई. वह नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर काम करते थे. लक्ष्मी को अभी तक ग्रेजुएट वेतन नहीं मिल रहा है. जिस कारण वह रिश्तेदारों के यहां रहकर गुजर बसर कर रही है और पिछले 7 महीने से सरकारी कार्यालय के चक्कर लगा रही है. लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है.
Local 18 की टीम ने जब पीड़ित महिला लक्ष्मी चौहान से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे पति प्रभु चौहान नगर निगम में नियमित कर्मचारियों के रूप में सफाई कर्मचारी का काम करते थे. उनकी सात महीने पहले मृत्यु हो गई. आज तक ग्रेजुईटी और ईपीएफ की राशि नहीं मिली है. जिस कारण मुझे सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. मेरे यहां पर कमाने वाला कोई नहीं है. मैं इसलिए अपने रिश्तेदारों के यहां पर रहकर सरकार से और जिला प्रशासन से इतनी लड़ाई लड़ रही हुं. लेकिन जिला प्रशासन के जिम्मेदार अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिस कारण मुझे और भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिम्मेदारों ने यह दिया जवाब
जब लोकल 18 की टीम ने कलेक्टर भव्या मित्तल से बात की तो उन्होंने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में अभी आया है. मैंने नगर निगम के अफसरों को निर्देशित किया है. उनके द्वारा यह मामला पूरा देखकर जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी इसका निराकरण किया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 10:58 IST