अंबाला. शंभू बॉर्डर पर किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. किसान अपनी मांगों को लेकर कई बार प्रशासन के साथ वार्ता कर चुके हैं, लेकिन कोई भी हल निकलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं सड़क मार्ग बंद होने का सीधा असर अंबाला के व्यापारियों पर पड़ रहा है. स्थानीय व्यापारियों ने शिकायत की है कि मार्ग बंद होने के कारण उनके व्यवसाय में भारी गिरावट आई है.
अंबाला से विदेशो में होता है उपकरणों का निर्यात
दरअसल, अंबाला को साइंस इंडस्ट्री का हब कहा माना जाता है. यहां से साइंस उपकरण विदेशों में भेजे जाते हैं. वहीं लोकल 18 को ज्यादा जानकारी देते हुए आशु गुप्ता ने कहा कि अंबाला से हर साल करोड़ों रुपए के उपकरण और सामग्री पंजाब, जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेशों में निर्यात किए जाते हैं. लेकिन शंभू बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन के चलते मार्ग बंद होने से इन क्षेत्रों से ग्राहक अंबाला नहीं आ पा रहे हैं.
जल्द नहीं निकला हल तो होगा आर्थिक नुकसान
लोकल 18 को अश्वनी नागपाल ने बताया, कि शंभू बॉर्डर पर हो रहे प्रदर्शन के मामले में, किसानों और सरकार के बीच जल्द से जल्द कोई समाधान निकाला जाए, ताकि रास्ता खोला जा सके और व्यापार को सामान्य स्थिति में लौटाया जा सके. उनका कहना है कि अगर यह स्थिति जारी रही तो न केवल व्यापारियों को बल्कि इस उद्योग से जुड़े हजारों मजदूरों और कर्मचारियों को भी भारी आर्थिक नुकसान होगा.
रास्ता बंद होने से आवागमन में परेशानी
सुशील गुप्ता ने कहा कि अंबाला में साइंस इंडस्ट्री का बहुत बड़ा कारोबार है. लेकिन काफी समय से बॉर्डर बंद पड़ा है. इसके कारण पंजाब से ग्राहक नहीं आ पा रहा हैं. उनका काफी नुकसान हो रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि ट्रकों को भी घूम कर जाना पड़ता है, जिससे उनका खर्चा भी दोगुना देना पड़ता है.
Tags: Ambala news, Farmer Protest, Haryana Border, Haryana news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 18:58 IST