Homeदेशबिहार के 10 और जिलों में एयर कनेक्टिविटी, डबल इंजन सरकार का...

बिहार के 10 और जिलों में एयर कनेक्टिविटी, डबल इंजन सरकार का इनको मिला बड़ा फायदा

-



पटना. बिहार को डबल इंजन सरकार का फ़ायदा मिलने लगा है और उसका असर भी दिखने लगा है जब केंद्र की सरकार ने बिहार को लेकर बड़ा फ़ैसला किया है जिसमें बिहार के 10 और ज़िलों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से केंद्र सरकार ने जो फैसला किया हैं उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी को धन्यवाद जिन्होंने बिहार के दस और जिलों को हवाई मार्ग से जोड़ने का फैसला किया है.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ‌नीतीश कुमार के प्रयास से केंद्र सरकार ने उड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार के 10 और ज़िलों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए जल्द ही एमओयू‌ को अंतिम रूप देगी, बिहार के छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की बड़ी पहल के लिए प्रधानमंत्री को विशेष आभार जताया है. उन्‍होंने कहा है कि इन 10 जिलों के लिए यह बड़ी सौगात है, इससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें: दुल्‍हन की पहली विदाई हुई ऐसी, बेकाबू हो गए लोग, पुलिस को भी आया पसीना

इन 10 जिलों को मिला फायदा, छोटे विमान सेवा होगी उपलब्‍ध
सम्राट चौधरी ने बताया कि इस उड़ान योजना के तहत वीरपुर, सहरसा, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, बाल्मीकि नगर, मोतीहारी, मधुबनी, छपरा के लिए छोटे विमान की सेवाएं उपलब्ध होंगी. सम्राट चौधरी आगे बताते है की बिहार  के इन सभी शहरों में उड़न स्कीम के तहत 20 सीटर विमान की शुरुआत राज्य सरकार एवं भारत सरकार की सहमति से विमान कंपनियों से समझौता (mou) कर सभी एयरपोर्ट का विकास किया जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा ऑपरेशन, फायर, सिक्योरिटी और बेसिक एमेनिटीज की सुविधा बहाल की जाएगी.

ये भी पढ़ें: डीएम के पास पहुंची महिला, रोते-रोते बोली- देवर ने बहला-फुसलाकर…, सुनते ही गुस्साए अफसर

शहरों से हवाई यात्रा शुरू करने की संभावनाएं तलाश रहे
सम्राट चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने अब इन शहरों से हवाई यात्रा शुरू करने की संभावनाओं की तलाश शुरू कर दी है. केंद्र ने बिहार सरकार से इन हवाई अड्डों के विकास के लिए भूमि की उपलब्धता के संबंध में सहमति और पुष्टि प्रदान करने का अनुरोध किया है. इस पर सरकार शीघ्र निर्णय करेगी.

Tags: Bihar Government, Bihar News, Bihar news today, Central government, Chief Minister Nitish Kumar, CM Nitish Kumar, Modi Sarkar, Nitish Government, PM Modi, Pm narendra modi



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts