रांची. कभी-कभी लोग किसी कोई धार्मिक कथा या घटना सुनने के बाद इतने प्रभावित हो जाते हैं कि संबंधित भगवान की मूर्ति या प्रतिमा घर ले आते हैं. उसे पूजा घर या कमरे में स्थापित भी कर देते हैं. ऐसे में अगर मूर्ति या तस्वीर का भाग गड़बड़ हुआ तो इसका प्रभाव कई बार नकारात्मक पड़ सकता है. घर में कलह, आर्थिक हानि, बीमारी से आप परेशान हो सकते हैं. एक तरह से जीना दुश्वार हो सकता है.
झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया कि घर पर कुछ देवी-देवताओं की तस्वीर या फिर फोटो नहीं रखनी चाहिए. इनमें सबसे पहले नरसिंह देवता या फिर काली मां के रौद्र रूप वाली तस्वीर या मूर्ति है. इसे घर में भूलकर भी न रखें. हां, मंदिरों में ऐसी मूर्ति या प्रतिमा की पूजा करना या स्थापना गलत नहीं है. लेकिन, घर में ऐसा नहीं करना चाहिए.
आता है नकारात्मक प्रभाव
ज्योतिषाचार्य ने बताया, दरअसल, देवी-देवता के ऐसे भाव वाली फोटो या प्रतिमा अगर आप रखते हैं तो घर में नकारात्मक प्रभाव आता है. क्योंकि, जैसी आप तस्वीर देखते हैं, आपके मन में वैसा ही भाव आता है. अगर आप गुस्से वाली या रौद्र रूप वाली तस्वीर देखेंगे तो स्वाभाविक रूप से आपके भीतर भी वही भावना आएगी.
ऐसी तस्वीर या प्रतिमा का करें चयन
आगे बताया, हमेशा घर में भगवान का सौम्य स्वभाव या फिर आशीर्वाद देते हुए इस तरह की फोटो या प्रतिमा रखें. जैसे अगर आप भगवान राम की प्रतिमा या फोटो लगा रहे हैं तो आशीर्वाद देने की मुद्रा या फिर मुस्कुराती मुद्रा में लगाएं. श्रीराम दरबार स्थापित करें. इस तरह की फोटो लगाएं. शिव भगवान की फोटो लगा रहे हैं तो पूरे परिवार के साथ बैठे हुए लगाएं, आशीर्वाद दे हुए लगाएं या फिर देवी लक्ष्मी धन दे रही हैं ऐसा तस्वीर लगाएं.
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 09:22 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.