हमीरपुर. सनुसान सड़क…बंदा ना बंदे की जात और हाईवे पर ट्रक दौड़ाता हुआ चालक फेसबुक लाइव करता हुआ जा रहा है. इस दौरान वह लाइव ब्लॉगिंग भी कर रहा है और रात का हाल बता रहा है. हालांकि, उसे यह सब करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी और उसका 35 हजार रुपये का चालान काटा गया है. मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले का है.
दरअसल, हमीरपुर जिले के थाना क्षेत्र नादौन में शुक्रवार देर रात एक वाहन चालक को गाड़ी चलाते हुए फेसबुक लाइव करना महंगा पड़ गया. चालक आधी रात के समय ट्राले में लकड़ी भरकर नादौन से हमीरपुर मार्ग पर चलते हुए फेसबुक लाइव कर रहा था. साथ ही यह भी बता रहा था कि शहर सुनसान पड़ा है और पुलिस सोई है. हालांकि, इस दौरान पुलिस तक यह फेसबुक लाइव पहुंच गया और फिर क्या था. पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और ट्रक चालक को जलाड़ी गांव के पास पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने ट्रक में लकड़ी के बारे में भी पूछताछ और वन विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया था.
थाना प्रभारी निर्मल सिंह और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए इस ट्राले का पीछा कर जलाड़ी गांव के पास पकड़. पूरी छानबीन करने के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 35 हजार रुपये का चालान काटा है. थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि कि वाहन चलाते हुए मोबाइल प्रयोग करने पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. फिलहाल, पूरे मामले की इलाके में चर्चा है.
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 09:33 IST