रंजीत सिंह.अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर ने गजब का ही कारनामा कर दिखाया. साथी एसोसिएट प्रोफेसर का खुलकर विरोध नहीं कर सके तो कभी हिन्दू तो कभी मुस्लिम छात्रा बनकर 20 से 22 बार एएमयू प्रबंधन, एसएसपी और अन्य अफसरों से शिकायत की. मामले में एसोसिएट प्रोफेसर ने शिकायत की तो मामला खुलकर सामने आ गया. प्रोफेसर ने एएसपी के सामने गुनाह कबूल कर लिया. वहीं एएमयू इंतजामिया ने सात दिन में आरोपी प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा है.
दरअसल, 16 नवंबर को केमिस्ट्री विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. इशात मोहम्मद खान ने शिकायत करते हुए बताया कि विभाग के प्रोफेसर रियाजुद्दीन कभी हिन्दू छात्रा तो कभी मुस्लिम छात्रा के नाम पर 20 शिकायतें डाक पोस्ट के जरिये डाल चुके हैं. एसोसिएट प्रोफेसर के खिलाफ परीक्षा संबंधी, पेपर, कुछ धार्मिक आरोप भी लगाए गए. मामले में एसोसिएट प्रोफेसर ने एएमयू इंतजामिया और पुलिस प्रशासन को शिकायत की. प्रोफेसर ने डाकघर की वह फुटेज भी बतौर सबूत सौंपा जिसमें प्रोफेसर रियाजुद्दीन पोस्ट करते हुए और रसीद प्राप्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पहले इनकार किया, फिर एएसपी के सामने जुर्म कबूला
एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. इशात मोहम्मद खान के दिए गए सबूतों के आधार पर दोबारा जांच शुरू की गई. जब एएसपी ने प्रोफेसर रियाजुद्दीन से शुरुआत में पूछा तो उन्होंने इस बात को नकार दिया. वह कहने लगे मैं पोस्ट ऑफिस जाता रहता हूं. इसका मतलब यह नहीं कि मैंने यह पोस्ट की है. जब एएसपी ने रजिस्ट्री का समय और रसीद लेने का फुटेज दिखाया तो उन्होंने कबूल कर लिया कि उन्होंने इस कृत्य को अंजाम दिया है. प्रोफेसर का कबूलनामा एएमयू इंतजामिया को ऑडियो वीडियो के रूप में भेज दिया गया है.
यूजीसी के नियमों के तहत होगी कार्रवाई
एएमयू के कुलसचिव इमरान खान ने रियाजुद्दीन को सात दिन में अपना पक्ष रखने का समय दिया है. अगर वह स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो माना जाएगा कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है. पत्र के अनुसार दोषी प्रोफेसर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Aligarh Muslim University, Aligarh news, Bizarre news, UP news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 19:42 IST