Homeदेशजयपुर में यूथ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, बेकाबू हुए तो पुलिस ने...

जयपुर में यूथ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, बेकाबू हुए तो पुलिस ने जमकर मारे लट्ठ

-



जयपुर. जयपुर में आज ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ अभियान के तहत यूथ कांग्रेस ने शहीद स्मारक पर जंगी प्रदर्शन किया. सभा के बाद जब कार्यकर्ता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब और प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया की अगुवाई में सीएम हाउस के लिए कूच करने लगे तो पुलिस ने उनको रोक लिया. इससे गुस्साए कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई. इस पर पुलिस ने पहले उनको पानी की बौछार कर रोकने का प्रयास किया. लेकिन हालात काबू में नहीं आए तो फिर लाठीचार्ज कर उनको खदेड़ा. इससे वहां अफरातफरी मच गई.

यूथ कांग्रेस ने प्रदेश में ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ अभियान चला रखा है. इसके तहत प्रदेशभर में यूथ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में आज जयपुर में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन और सीएम हाउस के घेराव का कार्यक्रम था. इसके लिए सुबह दस बजे से प्रदेशभर से कार्यकर्ता राजधानी में शहीद स्मारक पर जुटने लग गए थे. प्रदर्शन में शामिल होने के लिए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब आए थे. वहीं कार्यकर्ताओं की हौंसला अफजाई के लिए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी पहुंचे थे.

डोटासरा और पायलट ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया
प्रदर्शन और सीएम हाउस के घेराव के ऐलान को देखते हुए शहीद स्मारक पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी. प्रदर्शन के दौरान पहले दो मिनट का मौन रखकर भांकरोटा अग्निकांड में मारे गए मृतकों को श्रद्धाजंलि दी गई. बाद वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया. प्रदर्शनकारियों को डोटासरा और पायलट ने भी संबोधित किया. उसके बाद वे चले गए. सभा होने के बाद कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने लिए कूच की तैयारी करने लगे.

लाठीचार्ज होते ही वहां भगदड़ जैसे हालात हो गए
पुलिस ने कार्यकर्ताओं को वहीं पर रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मानें. इससे कार्यकर्ताओं की पुलिस से जोरदार झड़प हो गई. कार्यकर्ताओं ने वहां की गई बेरेकेडिंग को पार करने का प्रयास किया तो पुलिस ने वाटर कैनन से उन पर तेज धार से पानी फेंका. लेकिन कार्यकर्ता जिद पर अड़े तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज होते ही वहां भगदड़ जैसे हालात हो गए.

एक कार्यकर्ता का सिर फूटा
लाठीचार्ज में एक कार्यकर्ता का सिर फूट गया. वहीं यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष भी इसकी चपेट में आ गए. पूनिया के भी चोटें लगी बताई जा रही है. पुलिस ने लाठीचार्ज कर बमुश्किल कार्यकर्ताओं को वहां खदेड़ा और चिबु तथा पूनिया को हिरासत में ले लिया. बाद में दोनों को अन्य कार्यकर्ताओं के साथ एसएमएस अस्पताल ले जाया गया.

Tags: Big news, Political news, Youth congress



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts