Homeउत्तर प्रदेशMaha Kumbh Mela 2025: 1 साल बाद UP रोडवेज बसों में फिर...

Maha Kumbh Mela 2025: 1 साल बाद UP रोडवेज बसों में फिर सुनाई देगी रामधुन, परिवहन मंत्री ने दिया आदेश

-



अयोध्या : प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. इस साल 12 साल बाद प्रयाग में महाकुंभ का आयोजन होगा. प्रयाग महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान के साथ 13 जनवरी 2025 को होगी. वहीं 26 फरवरी 2025 को अंतिम स्नान के साथ इस महापर्व का समापन होगा. 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक प्रयागराज में भक्ति का वातावरण देखने को मिलेगा. जनवरी 2024 में रोडवेज की बसों में रामधुन बजती रही और अब जनवरी 2025 में भी बसों में भक्ति संगीत बजाने का निर्देश दिया गया है. यह संयोग है कि बीती जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ था.

यह संयोग है कि बीते जनवरी 2024 में अयोध्या में प्रभु राम विराजमान हुए थे. जिस समय राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ था उस दौरान भी रोडवेज बसों में रामधुन सुनाई दे रहा था. अब एक बार फिर से जनवरी 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो रहा है . दोनों आयोजन दिव्य और भव्य है. इसलिए इसकी तैयारी भी उसी अनुरूप की जा रही है. इसी बीच परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि परिवहन निगम की सभी बसों में भक्तिपूर्ण संगीत चलाया जाएं.

कुल 630 बसों का होगा संचालन
महाकुंभ में अयोध्या से बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होता है. वहां स्नान के बाद लाखों श्रद्धालु अयोध्या सरयू स्नान को आते हैं. इसे देखते हुए परिवहन निगम ने इस बार बड़ा प्लान तैयार कर उसे अंतिम रूप प्रदान कर दिया है. पहली बार अयोध्या से महाकुंभ के लिए 3 चरणों में कुल 630 बसों का संचालन किया जाएगा. प्रत्येक चरण में 210 बसें का संचालन होगा. प्रथम स्नान पर्व के एक दिन पूर्व 12 जनवरी से बसों का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिसके लिए अकबरपुर, अयोध्या, सुलतानपुर, अमेठी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को व्यापक स्तर पर निर्देशित किया गया है.

FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 14:11 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts