प्रतापगढ़. लेडी जहीर खान के नाम से मशहूर राजस्थान के प्रतापगढ़ की नन्हीं क्रिकेटर सुशीला मीणा तीन दिन में ही स्टार बन चुकी है. पांचवीं कक्षा में पढ़ रही 13 साल की सुशीला मीणा के गेंदबाजी करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बीस दिंसबर को शाम को इस वीडियो को शेयर किया और लिखा कि सुशीला का बॉलिंग एक्शन हूबहू जहीर खान जैसा है. इसके बाद से सुशीला के जीवन में बड़ा बदलाव आ गया है. राज्य की डिप्टी सीएम दिया कुमारी और खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने उससे वीडियो कॉल पर बात की है और उसे मदद का भरोसा दिया है.
गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में बॉलर जहीर खान को टैग करते हुए लिखा था कि जहीर, सुशीला की बॉलिंग का तरीका आप जैसा ही सहज, सरल और प्यारा… जवाब में जहीर खान ने लिखा कि आप सही कह रहे हैं. मैं आप से सहमत हूं; सुशीला का एक्शन सहज सरल और प्रभावशाली है. वो अभी से आशाजनक दिख रही है. भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज की तारीफ के बाद सोशल मीडिया पर सुशीला की गेंदबाजी का वीडियो वायरल होने लगा.
सुशीला प्रतापगढ़ के धरियावाद के रामेर तलाब गांव की रहने वाली हैं. सुशीला इसी गांव की सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ती है. पिता गरीब है और अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं. सुशीला की तारीफ का सिलसिला यहीं नहीं थमा है. राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी ने सुशीला को वीडियो कॉल कर बात की. उससे पूछा कि वो क्या करना चाहती है. किस तरह की उसे मदद चाहिए. सुशीला को जयपुर आने का निमंत्रण दिया.
राजस्थान के खेल मंत्री राज्य वर्धन सिंह राठौड़ ने भी सुशीला से वीडियो कॉल पर बात की. राज्यवर्धन ने सुशीला को जयपुर में क्रिकेट अकादमी में नामी कोच से ट्रेनिंग करवाने का भरोसा दिलाया और कहा कि उसकी जयपुर में पढ़ाई का इंतजाम भी सरकार करेगी. इस बीच कई नेता और समाजसेवी सुशीला के घर जा रहे हैं. बीजेपी नेता कन्हैयालाल मीणा ने क्रिकेट किट दिया तो एक समाज सेवी ने उसे खेलने के लिए स्पोर्ट शूज दिए हैं. इधर, सोशल मीडिया पर सुशीला का गेंदबाजी करते वीडियो लेडी जहीर खान के नाम से जमकर वायरल हो रहा है. सुशीला स्थानीय स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिताओं में खेल रही है.
Tags: Sachin teandulkar, Sachin tendulkar, Social media, Social media post, Social Media Viral, Viral news, Viral video, Viral video news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 16:02 IST