Homeदेशभारतीय सेना में होना है शामिल तो गांठ बांध लें लेफ्टिनेंट भव्य...

भारतीय सेना में होना है शामिल तो गांठ बांध लें लेफ्टिनेंट भव्य अग्रवाल की ये बातें

-



सिरोही : कई युवाओं में सेना में भर्ती होने को लेकर काफी उत्साह रहता है, लेकिन सही गाइडेंस और जानकारी के अभाव में ठीक से तैयारी न कर पाने की वजह से उन्हें सफलता नहीं मिल पाती. सेना में करियर बनाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में सिरोही जिले से भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित भव्य अग्रवाल ने बताया.

आर्मी एक जिंदगी जीने का तरीका है

लोकल-18 से खास बातचीत में भव्य अग्रवाल ने भारतीय सेना की तैयारी कर रहे युवाओं को मूलमंत्र दिया. उन्होंने बताया कि जो युवा सेना को अपने करियर ऑप्शन के रूप में चुनना चाहते हैं, उन्हें एक बात समझ लेनी चाहिए कि आर्मी जॉब नहीं है, आर्मी एक जिंदगी जीने का तरीका है. अगर आपकों जिंदगी सही तरीके से और पूरी तरह अनुशासन में जीना चाहते हैं. एक सैनिक के रूप में यहां इनकम के साथ एडवेंचर है और स्टेबल लाइफ है. एक बार आप सेना में जाएंगे, तो आप जीवन को सही तरीके से जी सकेंगे. सेना का जीवन आपको कई नई चीजें भी सिखाता है.

शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती जरूरी

भव्य अग्रवाल ने बताया कि सेना में जाने के लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनना जरूरी है. ट्रेनिंग के दौरान कई प्रकार की एक्टिविटीज से आपकी ये मजबूती परखी जाती है. यहां आप घुड़सवारी, तैराकी समेत अन्य कई गतिविधियों को भी सीखते हैं. यहां आपको फिटनेस में ऑलराउंडर बनने में काफी मदद मिलेगी. ये एकमात्र ऐसा जॉब है, जो आपको शारीरिक और मानसिक फिटनेस पर ध्यान रखने के लिए प्रेरित करता है. इसलिए, आर्मी जिंदगी जीने का तरीका है.

सेना में भर्ती के लिए ऐसे करें शुरुआत

भव्य अग्रवाल ने बताया कि सेना में भर्ती के लिए सामान्य प्रवेश नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) से होता है. इसमें बारहवीं में पढ़ रहे और बारहवीं की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्र भाग ले सकते हैं. साढ़े 19 साल की उम्र तक ये परीक्षा दी जा सकती है. अगर एनडीए से प्रवेश नहीं हो पाता है, तो कॉलेज की स्नातक के अंतिम वर्ष या स्नातक होने के बाद यूपीएससी द्वारा प्रायोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस) से प्रवेश कर सकते हैं. वायुसेना में जाने के इच्छुक छात्र Air Force Common Admission Test की तैयारी कर सकते हैं. इसके अलावा, अलग-अलग सुरक्षा बल की परीक्षाओं से भी भर्ती हो सकते हैं. इस तरह आप भारतीय सेना अकादमी, वायुसेना अकादमी और भारतीय नौसेना अकादमी के लिए तैयारी कर सकते हैं.

Tags: Army Bharti, Indian army, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts