शिमला. हिमाचल प्रदेश में 2 दिनों के लिए बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 27 दिसंबर दोपहर से बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू होगा. यह दौर 29 दिसंबर सुबह तक चलेगा. मौसम वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि प्रदेश में 27 और 28 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश में 27 दिसंबर दोपहर से कुछ स्थानों पर बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू होगा. यह बर्फबारी और बारिश का दौर 29 दिसंबर की सुबह तक चलेगा. इसके साथ ही शिमला सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों पर हल्की बर्फबारी का दौरा भी देखने को मिलेगा.
दिन के तापमान में आएगी 8 से 9 डिग्री की गिरावट
शोभित कटियार ने बताया कि 27 और 28 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों में दिन के तापमान में 8 से 9 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इससे बहुत अधिक ठंड पड़ने की संभावना बनी हुई है. 27 दिसंबर के बाद हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में शीत लहर से राहत मिलेगी. लेकिन, 30 दिसंबर के बाद एक बार फिर शीत लहर का दौर मैदानी जिलों में शुरू होगा. इसके अलावा शीत लहर के साथ हल्के से घना कोहरा होने की भी संभावना है.
23 दिसंबर को मैदानी क्षेत्रों में नहीं हुई थी बारिश
23 दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के दौरान मैदानी क्षेत्रों में बारिश देखने को नहीं मिली थी. 27 दिसंबर से संभावना है कि मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. 27 दिसंबर दोपहर से ही मैदानी जिलों में भी बारिश शुरू होगी और रुक-रुक कर 29 दिसंबर सुबह तक चलती रहेगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर 27 दिसंबर दोपहर से शुरू होगा और मैदानी इलाकों में शाम तक इसका असर देखने को मिलेगा.
बीते 12 सालों में केवल 4 सालों में नहीं हुई दिसंबर में बर्फबारी
दिसंबर माह में पिछले 12 सालों के दौरान 4 साल ऐसे रहे हैं, जिसमें बर्फबारी देखने को नहीं मिली है. इनमें वर्ष 2017, 2021, 2022 और 2023 का वर्ष शामिल है. इसके अलावा हर साल दिसंबर माह में दो से तीन बार बर्फबारी देखने को मिलती रही है. इस वर्ष भी 8 दिसंबर और 23 दिसंबर को बर्फबारी देखने को मिली है. अब 27 और 28 दिसंबर को भी बर्फबारी देखने को मिलेगी.
Tags: Foggy weather, Himachal pradesh news, Shimla News, Snowfall news, Weather Alert, Weather updates
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 07:29 IST