रांची. देश में पश्चिमी विक्षोभ का अच्छा-खासा असर देखने को मिल रहा है. जिस कारण दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश ने मौसम बदल कर रख दिया है. इसका असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. पश्चिम विक्षोभ के कारण आज राज्य के कई जिलों में अच्छी खासी बारिश की संभावना जताई गई है. इस कारण दिन में भी कर्कश ठंड भी लगेगी.
रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का आज और कल अच्छा खासा असर देखने को मिलेगा. दिन में बारिश होगी और शाम तक आसमान साफ हो जाएगी. इससे अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी यानी दिन में ठंड लगेगी. शीतलहर को लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट है. लोगों को सचेत रहने की जरूरत है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
गुमला, रांची, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां में 29 दिसंबर को वर्षा के आसार हैं. वहीं, शीतलहर की बात करें तो गढ़वा, पलामू, हजारीबाग, चतरा, लोहरदगा, लातेहार, दुमका, साहिबगंज, बोकारो, धनबाद पाकुड़ में लोगों को शीतलहर से सचेत रहने की जरूरत है. खासकर शाम 7:00 के बाद कोशिश करें कि जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें.
जिलों का संभावित तापमान
संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में अधिकतम 28 व न्यूनतम 12 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 28 डिग्री व न्यूनतम 13 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला अधिकतम 28 डिग्री व न्यूनतम 14 डिग्री, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा अधिकतम 29 व न्यूनतम 16 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
Tags: Jharkhand weather News, Local18, Ranchi news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 05:39 IST