कुल्लू: हिमाचल में बर्फबारी के बाद वादियों का माहौल जन्नत सा लगने लगा है. यहां पहुंचने वाले पर्यटक भी इस नज़ारे को देख बेहद खुश हैं. बर्फ में खेलने और बर्फ का दीदार करने की ख्वाहिश लिए अब पर्यटक मनाली के सोलंग नाला में घूम रहे हैं. ऐसे में घाटी में खिली धूप के बीच बर्फ में अठखेलियां करते हुए पर्यटक इस नज़ारे की तारीफ करते नहीं थक रहे.
सोलंगनाला में स्नो एक्टिविटीज
इन दिनों सोलंगनाला का मैदान बर्फ से ढका हुआ है. यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए यहां कई तरह की स्नो एक्टिविटीज भी करवाई जा रही है. कहीं पर्यटक बर्फ़ में स्की कर रहे हैं तो कहीं कुल्लू के पारंपरिक लिबास में सजकर यादों को कैमरा में कैप्चर कर रहे हैं. पर्यटक यहां बर्फ़ में पैराग्लाइडिंग कर रहे हैं, तो कहीं स्की का आनंद उठा रहे हैं. यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए स्नो स्कूटर, रोप-वे में जाकर इन वादियों का दीदार करना भी एक अच्छा विकल्प बना हुआ है.
फिर मनाली आना चाहते हैं सैलानी
मनाली पहुंचे सैलानियों का कहना है कि बर्फ से ढकी सोलंग घाटी को देखने के बाद उन्हें ऐसा लग रहा है कि मानो वह किसी जन्नत में आ गए हैं. यहां आसपास का नज़ारा जितना ही सुंदर है, उतनी ही सफाई उन्हें यहां देखने को मिल रही है. पर्यटकों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि अगले साल भी वह बर्फ का दीदार करने मनाली आएं और ऐसे में अपने परिवार के साथ यहां और ज्यादा समय बिता सकें.
कुल्लू पुलिस की भी तारीफ की हकदार
सोलंगनाला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि जिस तरह से बीते दिनों बर्फबारी के बाद पुलिस द्वारा पर्यटकों के वाहनों को अटल टनल से मनाली लाया गया है, ऐसे में कुल्लू पुलिस की मदद से पर्यटक खुद को यहां घाटी में सुरक्षित महसूस करते हैं. कहा, सोलंगनाला आने पर बर्फ का दीदार करके उन्हें बेहद खुशी हो रही है. ऐसे में पर्यटक यहां ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 09:29 IST