जमुई:- कुछ मछुआरे मछली पकड़ने के लिए डैम में गए थे. इस दौरान उन्होंने जाल डाला और वह मछली का इंतजार कर रहे थे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनका इंतजार कोई और कर रहा है. मछली पकड़ने की उम्मीद में बैठे मछुआरों का इंतजार बीस फीट लंबा मगरमच्छ कर रहा था. जैसे ही मछुआरों की नजर उस मगरमच्छ पर पड़ी, उनकी सिट्टी-पिट्टी पीटी गुम हो गई और इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मामला जमुई जिले में सामने आया है, जहां बरहट प्रखंड क्षेत्र के कुकुरझप डैम में मछुआरों को बीस फीट का एलीगेटर दिखा. जिसके बाद उन्होंने इसका वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बरहट में है कुकरझप डैम, होता है मछली पालन
गौरतलब है कि कुकुरझप डैम जमुई जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र में है और आमतौर पर यह लोगों के पर्यटन के लिए जाना जाता है. बरहट के कुकुरझप डैम में सालों भर लोग पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं और यहां परिवार के साथ समय व्यतीत करते हैं. इसके साथ ही इस डैम में बड़े पैमाने पर मछली पालन भी किया जाता है और मछुआरे यहां पर जाल लगाकर मछली पकड़ते हैं. लेकिन जैसे ही मछली पकड़ने के लिए मछुआरे वहां पहुंचे, उन्होंने देखा कि एक एलीगेटर वहां घूम रहा है. जिसकी लंबाई करीब 18 से 20 फीट की रही होगी. मछुआरों की नजर जब उसपर पड़ी, तब उन्होंने इसका वीडियो बना लिया. उन्होंने घटना की जानकारी बरहट थाना को भी दे दी.
ये भी पढ़ें:- टूटी-फूटी हड्डियों का रामबाण इलाज है ये पौधा! घर पर लेप बनाकर ऐसे करें इलाज, 4 हफ्ते में हो जाएंगे फिट
एक महीने पहले भी दिखा था एलीगेटर
दरअसल यह वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मछली की देखभाल करने वाले कर्मचारी मनोज कुमार अपनी नाव के जरिए मछली को दाना दे रहे थे. तभी उनकी नजर डैम में एक सूखे स्थान पर घूम रहे एक विशाल मगरमच्छ पर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी बरहट थानाध्यक्ष को दी. बरहट थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और उन्होंने मगरमच्छ का वीडियो बनाया और इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास कर रही है. बताया जाता है कि कुछ महीने पहले भी इस जगह पर एक मगरमच्छ देखा गया था, जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा मार दिया गया था. वन विभाग की टीम ने बताया कि मगरमच्छ को देखने से प्रतीत होता है कि वह करीब 20 फीट का है. मगरमच्छ के देखे जाने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और मछुआरे मछली पकड़ने भी नहीं जा पा रहे हैं.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18, Viral video
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 10:12 IST