HomeदेशUPSC Preparation Tips: IAS अनुपमा सिंह ने छात्रों को दिया टिप्स, मेडिकल...

UPSC Preparation Tips: IAS अनुपमा सिंह ने छात्रों को दिया टिप्स, मेडिकल साइंस विषय से आसान होगी UPSC की राह

-



भोजपुर. यूपीएससी की तैयारी में अगर आप मेडिकल बैकग्राउंड के अभ्यर्थी हैं तो विकल्प के तौर पर  आपको मेडिकल साइंस विषय लेना पड़ सकता है. मेडिकल साइंस लेने के बाद आपको कैसे तैयारी करनी है? क्या करना चाहिए? इन सभी विषय को बहुत ही बारीकी से 2020 बैच की आईएस डॉक्टर अनुपमा सिंह बता रही हैं. बता दें कि डॉक्टर अनुपमा सिंह वर्तमान में भोजपुरी के डीडीसी के पद पर कार्यरत हैं. 2020 के यूपीएससी परीक्षा में इनका AIR 90 था.

सेम सब्जेक्ट दुबारा पढ़ने से रहेगा कॉनसेप्ट क्लियर
लोकल 18 के माध्यम से यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए बताती हैं कि जो भी अभ्यर्थी मेडिकल साइंस लेंगे वह डॉक्टरी लाइन से ही होंगे और उन्हें एमबीबीएस के दौरान पूरे सिलेबस को पढ़ना होता है. जिस किताब से वह एमबीबीएस के समय पढ़ाई किए हैं इस किताब से तैयारी के दौरान भी पढ़ाई करना बेहतर होगा.  एमबीबीएस करने के दौरान और तैयारी करने के दौरान एक ही किताब का इस्तेमाल करने से अभ्यर्थियों का कॉनसेप्ट क्लियर रहता है.

स्पेसिफिक टॉपिक की करनी है पढ़ाई 
एमबीबीएस के दौरान अभ्यर्थी को 18-20 विषय पढ़ना होता है लेकिन यूपीएससी तैयारी के दौरान उन सभी विषयों को नहीं पढ़कर के बल्कि जो सिलेबस में स्पेसिफिक टॉपिक दिया गया है अभ्यर्थी केवल उसे ही पढ़ें. इसके वजह से उनकी समय में भी बचत होगी और ज्यादा लंबी पढ़ाई भी नहीं करना पड़ेगी.

प्रिलिम्स परीक्षा के बाद ऑप्शनल को दें भरपूर समय 
समय के बारे में बात करते हुए डॉ सिंह ने बताया कि एमबीबीएस करने के बाद 1 साल का समय अभ्यर्थियों को चाहिए. प्रिलिम्स की तैयारी के पहले थोड़ा बहुत ऑप्शनल विषय की जानकारी होनी चाहिए और प्रिलिम्स परीक्षा के बाद ऑप्शनल विषय की तैयारी को अभ्यर्थियों को भरपूर समय देना चाहिए. मेरे साथ भी यही हुआ था. प्रीलिम्स के पहले 20% लगभग ऑप्शनल विषय का मैं पकड़ बना ली थी और प्रीलिम्स विषय परीक्षा के बाद मेंस के पहले 80% सिलेबस को मैंने कर लिया.

सिलेबस पर देना होगा विशेष ध्यान
अभ्यर्थियों को यूपीएससी के सिलेबस पर भी ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि बिना ध्यान दिए हुए अभ्यर्थी सभी विषयों को पढ़ने में जुट जाते हैं, लेकिन सिलेबस पर अगर ध्यान देंगे तो सिर्फ ऐसे स्पेसिफिक टॉपिक को ही अभ्यर्थियों को करना होगा जिससे उनकी समय में भी बचत होगी और पढ़ना भी काम पड़ेगा.

मेडिकल साइंस वैकल्पिक विषय में मिलेंगे अच्छे अंक
डॉ  सिंह बताती हैं कि अगर आप चिकित्सा विज्ञान के छात्र हैं तो आपको इसके लिए बिल्कुल शुरू से तैयारी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस विषय से UPSC परीक्षा में जो प्रश्न पूछे जाते हैं वे ज्यादातर वैचारिक और प्रत्यक्ष होते हैं. अगर आप सही रणनीति का पालन करते हैं और ईमानदारी से तैयारी करते हैं तो आप इस वैकल्पिक विषय में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे उम्मीदवार जिन्हें चिकित्सा विज्ञान में रुचि है वे इस विषय का चयन कर सकते है ताकि वे आसानी से परीक्षा की तैयारी कर सकें.

Tags: Bhojpur news, Local18, UPSC, Upsc exam, Upsc topper



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts