अनुज गौतम सागर: बुंदेलखंड के सागर शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. दो समुदायों के बीच उपजा विवाद, एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के बाद से गहराता जा रहा है. घटना के बाद से बाजार बंद हैं, सड़कों पर पुलिस गश्त तेज कर दी गई है, और गलियों में सायरन बजाते पुलिस वाहन नजर आ रहे हैं. यहां धारा 144 लागू कर दी गई है, और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 10 थानों की पुलिस बल तैनात है.
मंदिर में तोड़फोड़ से शुरू हुआ विवाद
शनिवार की दोपहर को बड़े बाजार की लुहार गली में स्थित एक हिंदू मंदिर में नकाबपोश बदमाशों ने तोड़फोड़ की. जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने दो व्यक्तियों पर हमला कर दिया. इस घटना से सोनी समाज और हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया.
आक्रोशित भीड़ ने थाने का घेराव किया और कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामले में मोनू जैन, आदर्श जैन सहित 50 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद जैन समाज के लोग भी महिलाओं के साथ कोतवाली पहुंच गए, जिससे दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति बन गई.
जैन मंदिर में पथराव से बढ़ा विवाद
शनिवार रात को एक जैन मंदिर में पथराव की घटना ने विवाद को और बढ़ा दिया. रविवार को दिनभर तनाव बना रहा. इसके चलते कोतवाली थाना प्रभारी को हटा दिया गया और दो अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया.
प्रशासन ने संभाला मोर्चा
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सड़कों पर उतरे. उन्होंने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला और शांति बनाए रखने की अपील की. कलेक्टर ने कहा, “सागर हमेशा से सौहार्दपूर्ण माहौल के लिए जाना जाता है. हम सभी समुदायों से भाईचारे को बनाए रखने की अपील करते हैं.”
दोनों समुदायों की प्रतिक्रिया
घायल अनुज जड़िया ने बताया कि मंदिर पर हमला करने वाले 40-50 नकाबपोश थे. “यह हमारे कुल देवता का मंदिर है, जो 100 साल से भी ज्यादा पुराना है. जब हमने रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने हम पर हमला किया.”
जैन समाज के प्रतिनिधि सुनील जैन ने कहा, “यह कृत्य असामाजिक तत्वों का है, जैन समाज का इससे कोई लेना-देना नहीं है. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.”
नेताओं और स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
सागर के विधायक शैलेंद्र जैन ने घटना की निंदा करते हुए कहा, “सागर हमेशा से धर्म और संस्कृति में एकता के लिए जाना जाता है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”
प्रशासन का कड़ा रुख
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. एक-एक गली की निगरानी की जा रही है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है.
Tags: Janta curfew, Local18, Sagar news
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 13:07 IST