धर्मशाला: हवाई यात्रा करने वाले के लिए खुशखबरी है. यदि आप हवाई जहाज से देहरादून, नोएडा और जयपुर जाना चाहते हैं तो बहुत जल्द गगल हवाई अड्डे से उड़ानें मिलने लगेंगी. इससे आपका सफर सुगम और सरल हो जाएगा. आधुनिक जीवन में लोग अपना कीमती समय बचाने के लिए हवाई यात्रा को प्राथमिकता देने लगे हैं. घूमने जाना हो या किसी जरूरी काम के लिए कम समय में लंबी दूरी तय करनी हो, हवाई यात्रा सबसे अच्छा विकल्प साबित हो रहा है.
इसी कड़ी में गगल एयरपोर्ट जल्द ही देहरादून, नोएडा और जयपुर से सीधी उड़ानों से जुड़ जाएगा. 30 मार्च से हवाई उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव के साथ ही इन शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो जाएंगी.
इन शहरों के लिए उपलब्ध हैं सीधी उड़ानें
वर्तमान में गगल एयरपोर्ट से शिमला, दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं. 30 मार्च से शेड्यूल में बदलाव के बाद दिल्ली के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ेगी और देहरादून, नोएडा तथा जयपुर के लिए नई सीधी उड़ानें शुरू होंगी.
भगवान खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए खुशखबरी
हिमाचल प्रदेश से कई लोग भगवान खाटू श्याम के दर्शन के लिए जयपुर जाते हैं. जिनके लिए यह सफर अब आसान हो जाएगा. पहले यहां से उन्हें लंबे सफर से गुजरना पड़ता था. वहीं अब वे सीधी उड़ान से कम समय में बाबा के दर पर पहुंच पाएंगे.
सुरक्षा और सेवाएं
गगल एयरपोर्ट से नई उड़ानें शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी विमानन कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है. मौजूदा समय में एयरपोर्ट पर एलायंस एयर, इंडिगो और स्पाइस जेट अपनी सेवाएं दे रही हैं. इन कंपनियों की शिमला, दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए उड़ानें होती हैं.
सुर्योदय से सूर्यास्त तक उड़ानें
30 मार्च से गगल एयरपोर्ट से सूर्योदय से सूर्यास्त तक उड़ानें संचालित की जाएंगी. लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए नए शहरों को जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. उम्मीद है कि नोएडा, देहरादून और जयपुर के लिए सीधी उड़ानें जल्द ही शुरू हो सकेंगी.
Tags: Himachal news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 21:58 IST