वाराणसी: वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार 9 जनवरी को पौष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन भरणी नक्षत्र और साध्य योग का संयोग बन रहा है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों का योग ऐसा संकेत कर रहे हैं कि आज का दिन वृषभ राशि के जातको के लिए परिवारिक दृष्टि से थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. आइये जानते हैं वृषभ राशि के जातकों के सितारे और गुरुवार का उनका पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया की साल 2025 का दूसरा गुरुवार वृषभ राशि के जातकों के लिए थोड़ा मुश्किल भरा रहेगा. वृषभ राशि के जीवन में 2025 का दूसरा गुरुवार कारोबारी संबंधों के लिहाज से बहुत अच्छा नहीं साबित होगा. इसके अलावा आज आपके वैवाहिक संबंधों में खटपट भी हो सकती है. हालांकि आज का दिन आपके लव लाइफ के लिए काफी अच्छा होगा. आज आप अपने चाहने वाले से अपने दिल की बात बिना हिचकिचाहट के कर सकतें है.
बिजनेस के लिहाज से मिला जुला रहेगा दिन
वहीं, वृषभ राशि वालो के लिए बिजनेस के लिहाज से आज का दिन मिला जुला रहेगा. ग्रहों की चाल ऐसा संकेत कर रहे हैं कि आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में मेहनत ज्यादा करना होगा और आपको आपके मेहनत से हिसाब से फल भी नहीं मिलेगा. आज के दिन आपको संयम और सावधानी के साथ काम करने की जरूरत है. नहीं तो आप फिजूल के बात विवाद में भी फंस सकतें हैं.
बॉस का मिलेगा सहयोग
वहीं, नौकरी करने वालो के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आप अपने ऑफिस में पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगे. आज आपको आपके बॉस का पूरा सहयोग भी मिलेगा.
बनी रहेगी माता लक्ष्मी की कृपा
आज आपके लिए शुभ अंक 7 और शुभ रंग पीला है. आज के दिन आप घर से निकलने से पहले माथे पर हल्दी या पीले चंदन का तिलक जरूर लगाए. इससे माता लक्ष्मी की कृपा आपपर बनी रहेगी.
Tags: Horoscope Today, Local18, UP news, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 05:51 IST