HomeदेशVIDEO: -13 डिग्री पारा, हाड़ तोड़ ठंड और खून जमाने वाला ठंडा...

VIDEO: -13 डिग्री पारा, हाड़ तोड़ ठंड और खून जमाने वाला ठंडा पानी…जल शक्ति विभाग के 3 कर्मियों को सलाम ठोकिये!

-



शिमला. कड़ाके की ठंड (Cold) में पानी की पाइपें जम रही हैं. बर्फबारी के बाद से हालात और खराब हुए हैं. आम लोगों को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. हालांकि, जलशक्ति के जांबाज कर्मचारी खून जमाने वाली ठंड में भी पेयजल पाइपों को ठीक करने में जुटे हैं. कहानी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) के लाहौल स्पीति जिले की है. यहां पर सर्दियों की दस्तक से साथ ही पीने के पानी की दिक्कत हो जाती है. बर्फबारी (Snowfall) के बाद तो परेशानी और अधिक हो जाती है.

दरअसल, लाहौल घाटी में सर्दी और बर्फबारी की वजह से पानी की पाइपें जम चुकी हैं. यहां पर लोगों को पेयजल के लिए खासी दिक्कत हो रही है. लोग नदी नालों से मोटर के जरिये पानी उठा रहे हैं और गुजारा कर रहे हैं. अब एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जल शक्ति विभाग के कर्मचारी कड़ाके की ठंड में एक नाले में उतरकर पानी के सोर्स को ठीक कर रहे है.

हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल -स्पीति के उदयपुर उपमंडल की यह वीडियो है. इसमें जल शक्ति विभाग के तीन कर्मचारियों ने हिंसा गांव के लिए पेयजल सप्लाई  बहाल की. सुनील पंडित,चतर सिंह और जितेंदर ने फ्रीजिंग नाले में घुस कर  अपने जान की परवाह किये बिना पीने का पानी बहाल किया. लाहौल-स्पीति में मौजूदा समय में तापमान माइनस में है. उसके बावजूद भी इन कर्मचारियों ने कड़ाके की ठंड और बर्फबारी की वजह से फ्रिज हुए नाले में पीने की पानी की पाइप ठीक की और अब इनकी हर तरफ तारीफ हो रही है. स्थानीय विधायक अनुराधा राणा ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और कर्मचारियों की तारीफ की.





Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts