पटना. क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं? क्या नीतीश कुमार बिहार के आगामी चुनाव में एनडीए का सीएम चेहरा नहीं बनेंगे? अगर इस तरह के सवाल आपके मन में उठ रहे हैं तो नीतीश कुमार की यह तस्वीर आपको इसका जवाब दे देगी. नीतीश कुमार के राजनीतिक करियर पर जब भी ग्रहण लगने की बात उठने लगती है, वह और ताकतवर बनकर उभरकर सामने आ जाते हैं. बीते लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही थीं. राजनीतिक पंडित और नेता नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 4 सीट भी नहीं दे रहे थे. लेकिन, जैसे ही लोकसभा के नतीजे सामने आए नीतीश कुमार ने जोरदार वापसी की. नीतीश कुमार को लेकर एक बार फिर से तरह-तरह की बातें हो रही हैं. लेकिन, नीतीश कुमार का एक सेल्फी कुछ और ही कहानी बयां कर रही है.
बता दें कि बिहार की राजनीति में बीते दो दशक से नीतीश कुमार के कद का कोई दूसरा चेहरा नहीं उभर सका है. नीतीश कुमार को न लालू यादव टक्कर दे पाए और न ही उनका बेटा तेजस्वी यादव टक्कर दे पाए. बीजेपी के साथ रहने पर सुशील मोदी जरूर नीतीश कुमार के कद के नेता माने जाते थे, लेकिन वह भी नीतीश कुमार के साये में ही राजनीति करते नजर आए. सुशील मोदी के अलावा बीजेपी में दूर-दूर तक नीतीश कुमार के कद का कोई दूसरा नेता उभर नहीं पाया. ऐसे में बिहार चुनाव से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार राज्य की राजनीति में अपनी बादशाहत का लोहा मनवाने के लिए एक बार फिर से प्रगति यात्रा पर निकले हैं.
क्या नीतीश कुमार और मजबूत होंगे?
नीतीश कुमार ने सबसे पहले साल 2005 में सीएम बनने के बाद न्याय यात्रा पर निकले थे. साल 2005 से साल 2025 तक नीतीश कुमार 12 बार यात्रा पर निकल चुके हैं. बता दें कि नीतीश कुमार या तो जीत के बाद यात्रा पर निकलते हैं या फिर चुनाव की सुगबुगाहट से पहले यात्रा पर निकल जाते हैं. इस बार भी नीतीश कुमार अपनी यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण से शुरू कर शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान और सारण हो आए हैं. इस यात्रा में सीएम हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण कर रहे हैं. बिहार में सड़क, बिजली, पुल- पुलिया और उद्योग लगाने के लिए करोड़ों रुपये के फंड देने का वादा भी कर रहे हैं.
न्याय यात्रा से प्रगति यात्रा तक का सफर
नीतीश कुमार बीते 20 सालों से बिहार में हर चुनाव से पहले और बाद में कोई न कोई यात्रा जरूर करते हैं. इन यात्राओं के जरिए नीतीश कुमार को ऊर्जा मिलती है और वह और ताकतवर बनकर उभरते हैं. इस बार भी नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकलकर जनता का मूड भांप रहे हैं. नीतीश कुमार जिन-जिन जिलों से गुजर रहे हैं उन-उन जिलों में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं. 23 दिसंबर से 8 जनवरी तक 2000 करोड़ रुपये से अधिक योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर चुके हैं.
कुलमिलाकर नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के जरिए राज्य की जमीनी हकीकत के साथ-साथ अपनी ताकत भी दिखा रहे हैं. नीतीश कुमार इस यात्रा के जरिए एनडीए नेताओं को भी साथ में रखकर ये बता रहे हैं कि अभी भी मैं राजनीतिक रूप से जिंदा हूं. अभी भी जनता के बीच मेरा क्रेज बरकरार है. शायद यही वजह है कि नीतीश कुमार अपने स्वभाव से विपरीत इस बार युवाओं, महिलाओं और आम जनता के साथ सेल्फी भी खींचवा रहे हैं और उसको अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल भी करवा रहे हैं.
Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 17:18 IST