Last Updated:
Jaipur Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज और कल राज्य में कहीं-कही मावठ होने की संभावना है. इसके असर से आगामी 2 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती…और पढ़ें
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के मौसम में फिर से बदलाव आने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से अगले 2 दिनों तक प्रदेश के 5 संभागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य में कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है. वहीं राज्य में कहीं कहीं कोहरा दर्ज किया गया है. इसके सर्वाधिक वर्षापात सुजानगढ़ चुरू, खींवसर नागौर में 3.0 एमएम दर्ज की गई.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को भीलवाड़ा में 23.0, जयपुर में 15.6 डिग्री, सीकर में 12.5 डिग्री, कोटा में 20.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.8 डिग्री, बाड़मेर में 26.9 डिग्री, जैसलमेर में 21.2 डिग्री, जोधपुर में 22.4 डिग्री, बीकानेर में 21.1 डिग्री, चूरू में 12.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 10.8 डिग्री और माउंट आबू में 17.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को भीलवाड़ा में 10.4, जयपुर में 8.4 डिग्री, सीकर में 11.0 डिग्री, कोटा में 10.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.6 डिग्री, बाड़मेर में 13.4 डिग्री, जैसलमेर में 11.1 डिग्री, जोधपुर में 13.6 डिग्री, बीकानेर में 11.6 डिग्री, चूरू में 8.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 8.6 डिग्री और 3.4 आबू में सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज और कल राज्य में कहीं-कही मावठ होने की संभावना है. इसके असर से आगामी 2 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है. आज जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी होने की संभावना है. इसके अलावा 12 जनवरी से पुनः मौसम शुष्क रहने तथा कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. विभाग के अनुसार आज अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और गंगानगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.